बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने करें सार्थक प्रयास  : कलेक्टर दीपक सोनी 

बोर्ड परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने करें सार्थक प्रयास  : कलेक्टर दीपक सोनी 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी ने गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रचार्यों की समीक्षा बैठक लेकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की। उन्होंने आगामी 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षा में जिला का बेहतर परिणाम हेतु सार्थक प्रयास करने प्राचार्यो को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए प्रश्न बैंक तैयार कर उपलब्ध कराने, पिछले 8- 10 वर्ष के प्रश्न पत्र का अभ्यास तथा रिवीजन कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले का परिणाम बेहतर होना चाहिए। किसी भी स्थिति में राज्य औसत से कम प्रतिशत न हो। शिक्षक व प्राचार्य अपने दायित्व का केवल निर्वहन ही नहीं बल्कि बच्चों के भविष्य क़ा ध्यान रखते हुए शिक्षकीय कार्य करें। शिक्षक सहयोग व लगन से बच्चों का भविष्य संवार सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा का मंदिर है वहां सदाचार की महती भूमिका है। शिक्षक अपने आचरण व सदव्यवाहर का मिशाल पेश करें।कोई शिक्षक स्कूल में अमर्यादित या अनैतिक न करें। ऐसे कृत्य करने की शिकायत मिलने पर सम्बंधित शिक्षक पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने लम्बे समय से अनुपस्थित शिक्षकों पर कार्यवाही के लिए बीईओ व डीईओ को निर्देशित किया। 

कलेक्टर ने स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए स्थानीय स्तर पर शाला विकास समिति एवं ग्राम पांचयतो के माध्यम से वैकल्पिक व्यवस्था करने कहा। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में 15 वें वित की राशि का उपयोग वैकल्पिक शिक्षक की व्यवस्था के लिए सरपंचो से आवश्यक समन्वय करें।  

बताया गया कि स्कूलों में आगामी 5 से 12 दिसम्बर तक अर्द्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जनवरी 2025 में प्री बोर्ड परीक्षा लेकर बच्चों को बोर्ड परीक्षा के लिए तैयार किया जाएगा। 

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारतीय सहित जिला मिशन समन्वयक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments