IPS आरएन दास CRPF में पांच साल के लिए डेपुटेशन पर,DIG की संभालेंगे जिम्मेदारी

IPS आरएन दास CRPF में पांच साल के लिए डेपुटेशन पर,DIG की संभालेंगे जिम्मेदारी

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी राजेंद्र नारायण दास को केंद्र सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) में डीआईजी के पद पर नियुक्त किया है. उनका यह नियुक्ति कार्यकाल पांच साल का डेपुटेशन होगा. केंद्र सरकार के अवर सचिव ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन से आग्रह किया है कि आईपीएस दास को तत्काल प्रभाव से रिलीव किया जाए, ताकि वे अपनी नई जिम्मेदारी संभाल सकें.

राजेंद्र कुमार दास का परिचय

ओडिशा के मूल निवासी आईपीएस राजेंद्र नारायण दास ने एमफिल के बाद यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर भारतीय पुलिस सेवा में प्रवेश किया. छत्तीसगढ़ कैडर में उनका अब तक का कार्यकाल सराहनीय रहा है.

बता दें कि राजेंद्र नारायण दास ने 29 जुलाई 2006 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की. छत्तीसगढ़ में वे कांकेर, जगदलपुर और जांजगीर चांपा जिले के एसपी रहे. नक्सल क्षेत्र में पदस्थ रहते हुए राजेंद्र दास ने नक्सल मोर्चे में काफी बेहतर काम किया. राजेंद्र नारायण दास सातवीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के सेनानी भी रहें. वे एआईजी प्रशासन कृपा पर पुलिस हेडक्वार्टर में पदस्थ रहे. पुलिस आरक्षक भर्ती एवं चयन की जवाबदारी भी राजेंद्र नारायण दास के कंधों पर दी गई थी.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments