राजनांदगांव :एम.ए. छात्र संगठन रायपुर द्वारा तेलीबांधा मरीन ड्राईव में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस का आयोजन २४.११.२०२४ दिन रविवार को किया गया। छत्तीसगढ़ी भाषा जन जागरण रैली जिला राजनांदगांव में सफल आयोजन के लिये एम.ए. छत्तीसगढ़ी छात्र रमेश कुमार साहू जी को मेडल और खुमरी के साथ सम्मानित किया गया। इसके लिये समस्त राजनांदगांव साहित्यकार ने उपलब्धि समझकर गौरवान्वित होने का अनुभव किया और ओमप्रकाश साहू, महेन्द्र कुमार बघेल, आत्माराम कुशवाहा जी ने बधाई भी दिये। एम.ए. छात्र संगठन के अध्यक्ष ऋतुराज साहू ने कहा कि आयोजन की सफलता में रमेश कुमार साहू और भागचंंद सिन्हा जी का भूमिका महत्वपूर्ण सहयोग रहा। छत्तीसगढ़ी भाषा को रोजगार की भाषा कामकाज की भाषा और विद्यालयीन शिक्षा, ८वीं अनुसूची में शामिल करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया था।
Comments