राजनांदगाव :शुक्रवार को ग्राम बखत रंगकठेरा में 8 गाँव के लगभग 100 मितानिन दीदिओ सहित गाँव के बुजुर्गो का भी सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता जनपद सदस्य गणेश साहू थे।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेश श्यामकर थे। अध्यक्षता महामंत्री घुमका मंडल परदेशी सोनबोइर विशिष्टअतिथि डिगेन्द्र सिन्हा ने की। मुख्यअतिथि राजेश श्यामकर ने कहा की मितानिन दीदी जो काम करती है वो काम नहीं बल्कि मानवता की सेवा है। और सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं। जिस कोरोना काल में डॉक्टर इलाज के लिए हिचक रहे थे अस्पताल में भर्ती नहीं ले रहे थे ऐसी समय में हमारे मितानिन दीदी जिस तत्परता से कार्य किया है उसका कोई दूसरा मिशाल नहीं हो सकता। मितानिन दीदी अपने स्वस्थ की चिंता नं कर गाँव के प्रत्येक नागरिकों को समय समय पर इलाज दवाई जाँच जैसे अनेक सुविधा करवाते है। श्री श्यामकर ने कहा की हमारी भाजपा की सरकार को मितानिन दीदिओ की चिंता है भाजपा की विष्णुदेव सरकार ने मितानिनो की चिंता कर मानदेय की राशि सीधा खाते में महीने की महीने पहुंचाने का काम किया है। मुख्यअतिथि श्यामकर के हाथो से सभी मितानिन दीदिओ को साड़ी , श्रीफल व बीपी मशीन देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर घुमका मंडल महामंत्री परदेशी सोनबोइर , जनपद सदस्य गणेश साहू , सरपंच श्रीमती लता कतलाम , योगेश खत्री , समाजसेवी डिगेंद्र सिन्हा , अशोक सिन्हा , महेश वर्मा , गोपाल साहू , बलराम वर्मा , भूषण साहू , देवेंद्र साहू , दीनदयाल मरकंडे , जोगी वर्मा , शारदा साहू , पूर्णिमा सिन्हा , श्यामलाल वर्मा , सर्वेश्वर दास
Comments