प्रसव के दौरान महिला की मौत,भड़के स्वजन ने किया हंगामा

प्रसव के दौरान महिला की मौत,भड़के स्वजन ने किया हंगामा

कोरबा: जिले में स्वास्थ्य सुविधा चरमरा गई है। शहर में संचालित एनकेएच अस्पताल में गुरूवार की देर रात एक महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई। स्वजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरेाप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। एक सप्ताह में दो प्रसूता और तीन नवजात की मौत ने जिले की निजी और सरकारी अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधा की पाेल खोल दी है।

मृत प्रसूता सृष्टि शर्मा के पति अविनाश कुमार रेलवे में कार्यरत हैं। उन्होने एक दिन पहले गुरूवार को पत्नी को प्रसव के लिए निजी अस्पताल एनकेएच में भर्ती कराया था। उन्होने बताया कि डिलीवरी के लिए पत्नी को लेकर अस्पताल लाने पर उसे डाक्टर ने बताया कि सबसे अच्छा रहेगा कि आप सिजेरियन आपरेशन करवा लीजिए। इससे जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ रहेंग। डाक्टर के बताए अनुसार उसने आपरेशन करने को कह दिया। डाक्टर इसकी तैयारी करने लगे। दोपहर डेढ़ बजे पत्नी को आपरेशन थिएटर में ले गए।

आधे घंटे बाद उसे बताया गया कि उसकी बेटी हुई है, लेकिन मुझे उसका चेहरा नहीं दिखाया गया। कहा गया कि साफ-सफाई करने के बाद आपको मिलवाते हैं। डाक्टर ने यह भी कहा कि पत्नी की हालत भी ठीक है। खुशी की खबर सुनकर वह मिठाई लेने चला गया। वापस लौटा तब डाक्टर ने कहा कि एक दवाई का रिएक्शन हो गया है और वह उन्हें सूट नहीं कर रहा है, हमें इसकी जानकारी पहले नहीं थी। आगे के लिए आप ख्याल रखिएगा, जब कभी भी डिलीवरी हो तो यह दवा मत दीजिएगा। अभी हम आपकी पत्नी को आइसीयू में शिफ्ट कर रहे हैं। 24 घंटे में सामान्य हो जाएगी।

डाक्टर का पता नहीं चल रहा, थाने में रिपोर्ट दर्ज

मृतका के पति अविनाश ने बताया कि पत्नी की मौत के कारण की जानकारी अभी तक उसे नहीं दी गई है। जिस डाक्टर पत्नी का आपरेशन किया है वह भी दिखाई नहीं दे रही। ऐसा लगता है डाक्टर भी लापता हो गई है। अस्पताल प्रबंधन के लापरवाही की शिकायत उसने थाने में की है, पुलिस ने कार्रवाई की बात कही है। इस संबंध में सिविल लाइन थाना के प्रभारी टीआइ प्रमोद डनसेना ने बताया कि एनकेएच में प्रसूता की मौत होने की शिकायत मिली है। स्वजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। इस पर मर्ग कायम कर लिया गया है। नायब तहसीलदार ने न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद ही मामले में विस्तृत तौर पर कुछ कहा जा सकता है।

अचानक प्रसूता का स्वास्थ्य गिरने से हुई मौत

एनकेएच अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. आर पालीवाल ने प्रसूता का आपरेशन किया था। उन्हाेने बताया कि सृष्टि शर्मा उसके पास आइ थी। जिसका इलाज हम कर रहे थे, जिसके डिलीवरी की तारीख 28 तारीख थी. उसके बच्चेदानी में पानी कम हो गया था, बच्चों को जो खून का दौरा और आक्सीजन मिलना चाहिए वह काम हो गया था, इसकी वजह से आपरेशन किया गया। सामान्य आपरेशन हुआ ज्यादा रक्त स्राव भी नहीं हुआ। रात के 12 बजे के आसपास मौत हुई है। वह बिल्कुल स्वस्थ थी। उसके शरीर में क्या रिएक्शन हुआ, यह अभी हम नहीं कह सकते। एकाएक उसकी मौत हो गई। मरीज के साजन को पूरी जानकारी दी गई थी, उनका हस्ताक्षर भी लिया गया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments