इस लकड़ी का एक टुकड़ा पानी की टंकी में डालने से नहीं लगेगी काई

इस लकड़ी का एक टुकड़ा पानी की टंकी में डालने से नहीं लगेगी काई

कोरबा :  फल होने के साथ ही जामुन एक आयुर्वेदिक औषधि भी है. क्योंकि जामुन की छाल से लेकर इसके बीजों का उपयोग आयुर्वेदिक दवाएं बनाने में किया जाता है. लेकिन क्या आपको पता है जामुन के लकड़ी या डंठल का कमाल. अगर आपकी छत की पानी टंकी में जल्दी काई लगने लगती है और पानी खराब होने लगता है. ऐसे में इसके इस्तेमाल से टंकी का पानी जल्दी खराब नहीं होगा.

आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ने बताया कि जामुन की लकड़ी का का टुकडा पानी की टंकी में रख दें तो टंकी में शैवाल, हरी काई नहीं जमेगी और पानी भी नहीं सड़ता. जामुन की इस खूबी के कारण इसका इस्तेमाल नाव बनाने में बड़े पैमाने पर होता था. पहले के जमाने में गांवों में जब कुंए की खुदाई होती तो उसकी तलहटी में जामुन की लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता था जिसे जमोट कहते है.

स्वास्थ्य की दृष्टि से विटामिन सी और आयरन से भरपूर जामुन शरीर में न केवल हीमोग्लोबिन की मात्रा को बढ़ाता है बल्कि पेट दर्द, डायबिटीज, गठिया, पेचिस, पाचन संबंधी कई अन्य समस्याओं को ठीक करने में अत्यंत उपयोगी है. जामुन के पत्तियों में एंटी डायबिटिक गुण पाए जाते हैं, जो रक्त शुगर को नियंत्रित करता है.

हर व्यक्ति को अपने घर की पानी टंकी में जामुन की लकड़ी का एक टुकड़ा जरूर रखना चाहिए. आपको मात्र जामुन की लकड़ी को घर लाना है और अच्छी तरह से साफ सफाई करके पानी की टंकी में डाल देना है. इसके बाद आपको फिर पानी की टंकी की साफ सफाई करवानें की जरूरत नहीं पड़ेगी. यदि आप अपनी छत पर पानी की टंकी में जामुन की लकड़ी डाल देते हैं तो आप के पानी में कभी काई नहीं जमेगी. आपके पानी में एक्स्ट्रा मिनरल्स मिलेंगे और उसका टीडीएस बैलेंस रहता है.






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments