इंतजार खत्म! महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को मिलेगी नई सरकार,पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

इंतजार खत्म! महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को मिलेगी नई सरकार,पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है। मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को महायुती सरकार के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा। बीजेपी से कुल 16,416  विधायक , सांसद, विविध प्रकोष्ठ के अध्यक्ष, मंडल के अध्यक्ष इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

शपथ समारोह में पीएम मोदी भी रहेंगे मौजूद

सीएम पद की शपथ को लेकर महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बात का ऐलान किया है। एक्स पर बावनकुले ने लिखा कि महायुति सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को शाम 5 बजे मुंबई के आजाद मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में होगा। हालांकि, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष बावनकुले ने अपनी पोस्ट में ये नहीं बताया कि किस नेता को मुख्यमंत्री की शपथ दिलाई जाएगी।

हजारों की संख्या में पहुंचेंगे कार्यकर्ता

मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर आजाद मैदान में खास तैयारियां की जाएंगी। बताया जा रहा है कि एकनाथ शिंदें की शिवसेना से 6 से 7 हजार कार्यकर्ता पदाधिकारी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। अजित पवार की एनसीपी की ओर से 4 हजार पदाधिकारी और कार्यककर्ता आ सकते हैं।

50 हजार है मैदान की क्षमता

बता दें कि आजाद मैदान की क्षमता 50 हजार लोगों की है। तकरीबन 25 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। मुंबई के आजाद मैदान में 5 दिसंबर को बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी तीनों ही पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे।

चुनावी नतीजों में बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार की NCP के महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 पर जीत दर्ज की है। बीजेपी 132 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। इसके बाद शिवसेना 57 और एनसीपी 41 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही है। 

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments