परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : नगर पंचायत छुरा के सामने 1 दिसंबर दिन रविवार को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन रखा गया है। रक्त की बढ़ती हुई समस्याओं को देखते हुए एवं जनसेवा ही प्रभु सेवा की भावना को चरितार्थ करनें के उद्देश्य सें जिले के इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी गरियाबंद के संरक्षक व समाज सेवी मनोज पटेल और आदिवासी किसान आत्माराम ठाकुर ने अधिक से अधिक संख्या में रक्तदाताओं को शिविर में पहुंचकर मानव सेवा में रक्तदान करने की अपील किये हैं।
Comments