महर्षि पतंजलि योग रत्न से मोनिका साहू सम्मानित 

महर्षि पतंजलि योग रत्न से मोनिका साहू सम्मानित 


राजनांदगांव :  देश की राजधानी दिल्ली में स्थित कांस्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया के डिप्टी स्पीकर सभागार में आयोजित एक सम्मान समारोह में संस्कारधानी नगरी की प्रतिभावान बेटी मोनिका साहू को महर्षि पतंजलि योग रत्न से सम्मानित किया गया। बता दें कि, मोनिका साहू बीते डेढ़ दशक से योग की साधना कर रही है और इस क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। एक कुशल योग प्रशिक्षक के साथ योगासन खेल की राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हैं। ये योग प्रशिक्षक के रुप में सैकड़ों बच्चों को विगत लम्बे समय से निःशुल्क सेवा दे रही हैं, और संस्कारधानी नगरी में योग को स्थापित करने के साथ-साथ नये उदीयमान खिलाड़ियों को भी आगे बढ़ाने का ये सतत प्रयास कर रही हैं। योग के एक राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर इन्होंने देश की कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेकर कई स्वर्ण और रजत पदकों से संस्कारधानी नगरी का नाम रोशन किया है। वहीं निःशुल्क प्रशिक्षण के माध्यम से शहर में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी तैयार करने का श्रेय भी इनको जाता है। इतना ही नहीं स्वयं के खर्च से, नये योग साधकों को और उदीयमान खिलाड़ियों को निःशुल्क साधन और संसाधन उपलब्ध कराने से भी पीछे नहीं हटी। योग को आगे बढ़ाने और जन-जन तक इसका प्रसार करने इन्होंने कई आंदोलन भी किए हैं। योग को आगे बढ़ाने और प्रत्येक नागरिक को एक स्वस्थ जीवन शैली से जोड़ने का भी यह अनवरत प्रयास करती रही हैं। इनके जीवन का एकमात्र यही उद्देश्य रहा कि, योग सर्वत्र फैले। इतनी कम उम्र में भी ये इतनी सजग रही कि, इन्होंने अपने नेतृत्व में अनेकों जनजागरण अभियान को छेड़ा और योग को जन-जन तक पहुंचाने रात और दिन एक कर दिये, तब जाकर राजनांदगांव की धरा को योग के इस मुकाम तक पहुंचा पाने में सफल रही। नतीजन आज खुद भी योग साधना में जुटी हुई हैं और औरों को भी योग से जोड़ने का प्रयास कर रही हैं। आज राजनांदगांव शहर ने योग के क्षेत्र में जितना भी नाम कमाया है, वह सब इनके परिश्रम की ही बदौलत है, इससे पहले राजनांदगांव का नाम योग के क्षेत्र में कहीं सुनाई भी नहीं देता था, आज देश के मानचित्र में अगर राजनांदगांव का नाम कहीं शुमार हो रहा है, तो वह मोनिका साहू के अथक प्रयासों के कारण ही है। जब से इन्होंने योग के क्षेत्र में कदम रखकर इसकी बागडोर अपने कंधों में संभाली है, तब से राजनांदगांव नित नई ऊंचाईयों को छूता जा रहा है। योग के क्षेत्र में इससे पहले कभी इस तरह के भगीरथ और सार्थक प्रयास नहीं हुए थे। इनके इन्हीं अथक प्रयासों, सेवाभाव और अतुलनीय योगदान के कारण ही इन्हें महर्षि पतंजलि योग रत्न से सम्मानित किया गया है। 
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद, पूर्व उपमुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश सरकार एवं पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा डॉ. दिनेश शर्मा ने वीडियो संदेश के माध्यम से मोनिका साहू को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है। 

उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य कालीपीठ राजर्षि आचार्य पवन दत्त मिश्रा जी महाराज, प्रधान योगाचार्य योग अभ्यास आश्रम ट्रस्ट स्वामी अमित देव जी महाराजए, मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ योग के कार्यक्रम अधिकारी (योग थैरेपी) आईएन आचार्य, इंडियन योग एसोसिएशन के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर डॉ. एसपी मिश्रा, अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार योगेश नारायण दीक्षित, वरिष्ठ भाजपा राजनेता नितिन पाठक, जेस्चर हेल्थ केयर के संस्थापक डॉ. एके उपाध्याय सहित महासंघ के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष मंगेश त्रिवेदी बतौर मुख्य अतिथि शामिल थे। मोनिका साहू कन्हारपुरी की रहने वाली हैं और गेंदालाल साहू, माता श्रीमती अरुणा साहू की सुपुत्री है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments