राजनांदगांव : खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला पथर्री (पांगरीखुर्द) विकास खण्ड छुरिया में बाल-मेला कार्यक्रम में लोकप्रिय विधायक माननीय भोला राम साहू जी, मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए। छोटे-छोटे स्कूली बच्चों द्वारा सास्कृतिक कार्यक्रम से सभी जन समूह को मंत्र मुग्ध कर दिया ।साहू ने बच्चों को उनके कला के लिए सम्मानित कर बच्चों का उत्साह वर्धन किए। माननीय विधायक जी ने बच्चों द्वारा आयोजित बाल-मेला के प्रत्येक स्टॉल जाकर बच्चों के हाथो सामाग्री ख़रीद कर बच्चों का उत्साह वर्धन किए । साहू जी ने बाल- मेला आयोजन के लिए छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दिए । इस दौरान श्रीमती अंजलि धावडे सरपंच, कौशल राम वर्मा ग्राम प्रमुख हरीश कुमार सोनी प्राचार्य साल्हे, देवारु राम मालेकर जनपद सदस्य, तकेश्वर देवांगन, गुहराम देवांगन, नारायण लाल साहू, रामगुलाल धावड़े, कन्हैयालाल, पन्ना लाल, राजकुमार ठाकुर प्रधान पाठक, भगवानी राम कन्नौजे शिक्षक, उद्दल राम साहू, राजकुमार बोरकर, मनोहर दास साहू, रतन लाल देवांगन, चुन्नू लाल बोरकर, यादराम नेताम, श्रीमती रुक्मणी वर्मा, श्रीमती कांति देवांगन, पारख दास साहू स्कूली बच्चों सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments