दुर्ग : दुर्ग में नेवई पुलिस ने मणप्पुरम गोल्ड फायनेंस कंपनी लिमिटेड रिसाली की ब्रांच मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ब्रांच मैनेजर महिला लक्ष्मी यादव को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है पुलिस ने इसके पूर्व भी एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रार्थी ने नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराया कि मणप्पुरम फाइनेंस कंपनी रिसाली के महिला ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव ने बेईमानी से खरीदे 23 तोला सोना को गिरवी रख लिया था और जप्ती के लिए पुलिस के दिए नोटिस की अनदेखी करती रही। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई थी।
प्रार्थी हेमंत सोनी रिसाली गांव में लक्ष्मी ज्वेलर्स है। जिन्होंने पुलिस को बताया कि 13 से 17 मई 2024 के बीच वैशाली नगर निवासी विवेक शर्मा के द्वारा प्रार्थी की दुकान से लगभग 23 तोला सोना का जेवर कीमती 18 लाख से अधिक रुपए का खरीदी कर इसके एवज में 10 लाख रूपए का चेक भरकर दिया। जिसे बैक में लगाने पर बाउंस होने से रकम की मांग करने पर पुनः चेक दिया। वह भी बाउंस हो गया। प्रार्थी के द्वारा रकम मांगने पर घूमता रहे। जिसके बाद प्रार्थी ने पुलिस से शिकायत की।
पुलिस ने इस मामले में वैशाली नगर निवासी आरोपी विवेक शर्मा को पहले गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि सोने के जेवरात को मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड रिसाली में गिरवी रखा दिया है। पुलिस ने मणप्पुरम फायनेंस लिमिटेड रिसाली के प्रबंधक को गिरवी रखे सोने को पेश करने के लिये कईं बार नोटिस दिया। लेकिन उनके द्वारा सोने को जप्ती हेतु पेश नहीं किया गया। आरोपी द्वारा बेईमानी पूर्वक प्राप्त सोने के जेवरात को प्रबंधक द्वारा जानते हुए भी आरोपी के कृत्य में अपराधिक षडयंत्र का साथ देना पाये जाने पर ब्रांच मैनेजर लक्ष्मी यादव को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
Comments