चौक-चौराहों में करें आलाव जलाने की व्यवस्था,रैन बसेरा को भी करे दुरुस्त : कलेक्टर दीपक सोनी

चौक-चौराहों में करें आलाव जलाने की व्यवस्था,रैन बसेरा को भी करे दुरुस्त : कलेक्टर दीपक सोनी

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : अचानक बदले हुए मौसम के चलते ठंड एकाएक बढ़ गई है जिसके चलते बेघरों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन के परेशानियों को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी रैनबसेरों में समुचित व्यवस्था करने कहा है। इसके तहत आज कलेक्टर दीपक सोनी ने जिलें में स्थित सभी रैनबसेरा की जानकारी लिया है। उन्होंने नगरीय निकायो के सभी सीएमओ को निर्देश दिया कि रैनबसेरों में रुकने वालो के लिये समुचित व्यवस्था की जाए हैं। उन्होंने विशेषकर कहा कि रैनबसेरा में रुकने वाले सभी लोगों को कंबल की सुविधा अनिवार्य रूप से मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही नगर के सभी चौक चौराहो में ठंड से बचने हेतु आलाव की नियमित रूप से व्यवस्था करें। उन्होंने आगे कहा कि शहरों में महत्वपूर्ण स्थलों- रेल स्टेशन,बस स्टैंड,अस्पताल, बाजार आदि क्षेत्रों में अलाव जलाने की व्यवस्था की जाये। और इसका सतत निरीक्षण किया जाए। रैन बसेरा,नाइट शेल्टर,वृद्धाश्रमों में पर्याप्त मात्रा में चादर,कम्बल और अन्य जरूरी सामग्री का इंतज़ाम रखा जाए। यदि जरूरी हुआ तो सामुदायिक भवनों का इस्तेमाल भी रैन बसेरा के तौर पर किया जाए। झुग्गी-झोपड़ी और समाज के कमजोर लोगों के लिए समाजसेवी संस्थाओं कम्बल, गर्म कपड़े दान के लिए प्रोत्साहित किया जाये। आम नागरिकों को भी दान के लिए प्रेरित किया जाये। नेकी की दीवार अथवा सामग्री कलेक्शन के लिए वाहन चलाए जाने चाहिए। ठंड से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए उपाय करने हेतु स्वास्थ्य विभाग को भी सचेत किया गया है।

समाजसेवी भी आगे आकर करें सहयोग- कलेक्टर दीपक सोनी ने अपील करतें हुए कहा की ठंड एकाएक बढ़ गयी है। बेघर व्यक्तियों एवं जिन जरूरत मंद व्यक्तियों को गर्म कपड़े,कंबल की आवश्यकता हो तो यथा संभव अवश्य मदद करे। उन्होंने कहा कि कोई भी बुजुर्ग व्यक्ति एवं बेघर हुए व्यक्ति शीतलहर में बिना गर्म कपड़े पहनें बाहर न निकल,बेघर हुए व्यक्ति अपनें नजदीकी स्थित रैन बसेरा का सहारा ले सकता है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments