गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 24/11/2024 से 30/11/2024 किया जा रहा है जिसमें दिनांक 29/11/2024 छठवें दिवस संस्कृत जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम बम्हनी के सरपंच श्रीमती रतन देवी निषाद विशिष्ट अतिथि सरपंच प्रतिनिधि बद्रिका निषाद विशिष्ट अतिथि उमेश यदु भारतीय युवा मोर्चा अध्यक्ष मंडल संडी व उपसरपंच ग्राम पंचायत वटगन विशिष्ट अतिथि रवि श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष भारतीय युवा मोर्चा मंडल पलारी कार्यक्रम की अध्यक्षता शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन के प्राचार्य श्री चंद्रकांत जलहरे सर ने व सभी स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में अपनी विभिन्न प्रकार की नित्य नाटक आदि का आयोजन कर जिसमें नाटक दहेज प्रथा, मतदाता जागरूकता, डिजिटल साक्षरता, स्वच्छता आदि विभिन्न प्रकार के नाटक और नित्य के माध्यम से ग्राम वासियों को जागरूक करने का प्रयास किया एवं कार्यक्रम अधिकारी राम प्रकाश जोशी सर में आए अतिथियों एवं ग्रामवासियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम उपस्थित रहे सहायक प्राध्यापक शैलेन्द्र कुमार वर्मा.प्रवीण सिंह पैकरा, अतिथि व्याख्याता उमेश श्रीवास सर, डॉ.नोहर सिंह डहरिया,छत्रपाल राठी,.शुभम भारद्वाज,पुष्पा वर्मा,भूमिका साहू, स्टाफ सहायक श्रीमती शशि जलक्षत्री,तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक टुकेश साहू, डिगेश्वरी सेन, कुनाल सेन,रोहित साहू, शिवा कन्नौजे दीपक साहू,बसंत साहू,उल्लास वर्मा,चित्रगुप्त साहू गोमती, मीनू, दमानी आदि व शिविर नायक सत्यप्रकाश कुर्रे और शिविर नायिका कोमिन साहू ,प्रथम समूह कौड़िया वंदना निषाद,गुलशन साहू,देवराज वर्मा, टिकेश्वरी टंडन,लेखनी साहू,चेतना यदु,कंचन मनहरे, द्वितीय समूह गिर्रा लक्ष्मी वैष्णव ,दुर्गेश्वरी चंद्राकर, कांक्षा निराला, आंचल वर्मा,हिमांशी साहू, पुष्पांजलि मनहरे,सतीश घृतलहरे,चंदन वर्मा, समूह तृतीय कुसमी दीपिका पटेल,छबि प्रजापति,आकाश फेकर , सकून साहू,गायत्री वर्मा,अनीता चतुर्वेदी,पूनम फेकर,चितेश्वर साहू। समूह चतुर्थ कूंची साहिल बंजारे,इशू निषाद,देवेंद्र साहू,अंजू निषाद, टेशू चंद्राकर, पुष्पा फेकर, कुसुम साहू,तामेश्वर पटेल।समूह पंचम बम्हनी दुर्गा निषाद,दीपक निषाद,निशा घृतलहरे,हेमपुष्पा साहू,प्रीति यादव, संजना ध्रुव,रविन्द्र पटेल,देवा वर्मा। षष्ठम समूह वटगन क्षमा चंद्राकर ,कमलेश चक्रधारी, नेहा बघेल,भूमि चंद्राकर,सुमन ध्रुव,वंदना घृतलहरे,सुखसागर साहू, सिलवंत साहू। एवम पायलट समूह नीलम फेकर , टोकेश्वर देवदास,रेणुका साहू, रीना वर्मा,निशा चंद्राकर,लक्ष्मी चंद्राकर,जागृति साहू,भूमिका यादव,मानस, दीपेश देवांगन,गोस्वामी,पूजा कन्नौजे उपस्थिति रहे।
Comments