राजनांदगांव : संस्कारधानी के ईपीएस- 95 पेंशनर्स के डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र बनाने बीते दिनों एक दिवसीय शिविर का आयोजन सुबह 10.30 बजे 5 बजे तक तुलसीपुर लेबर कालोनी के सामुदायिक भवन में आयोजित किया गया। यह शिविर संयुक्त रूप से सचिव ईपीएस-95 पेंशनर राष्ट्रीय संघर्ष समिति, जिला ईकाई राजनांदगांव एवं ईपीएफओ रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की गईं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद मधुसूदन यादव व अध्यक्षता सहायक आयुक्त भविष्य निधि रायपुर के सहायक आयुकत सुरेश ठाकुर ने की । विशेष अतिथि के रूप में अखिल भारतीय ईपीएस-95 पेंशनर्स संघर्ष समिति के अध्यक्ष कमांडर अशोक राउत एवं ईपीएस-95 पेंशनर्स राजनांदगॉव के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार वमां सहित एजाजुर रहमान ईपीएस-95 समन्वयक (ईस्ट इंडिया) मंच पर उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सदस्यो में नजीर अहमद, बीएम विश्वकमां, देवेन्द्र कुमार रामटेके, मोहम्मद फारूख, अजय शुक्ला एवं साथियों ने पेंशनर्स शिविर के आयोजन में सक्रिय रूप से सहभागिता प्रदान की ।आयोजन में सर्वप्रथम अतिथिगण का स्वागत किया गया और अधिकारी सुरेश ठाकुर को पूर्व सांसद मधुसूदन के हाथों सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूवं सांसद मधुसूदन यादव ने आयोजन समिति द्वारा जनहित में आयोजित इस शिविर की प्रशंसा करते ईपीएस-95 पेंशनर्स के लंबे संघर्ष को प्रेरणादायक बताया और पेंशनर्स को हरसंभव सहयोग देने अपनी प्रतिबद्धता प्रकट की । उन्होंने ईपीएस-95 पेंशनर्स को न्यूनतम प्रतिमाह 7500 रुपए पेंशन की मांग का भी समर्थन किया ।
अधिकारी सुरेश ठाकुर ने मुख्यतः पेंशनर्स को केन्द्र शासन द्वारा डीए की दर में वृद्ध किए जाने पर इसका लाभ ईपीएस-95 पेंशनर्स को भी दिए जाने की मांग रखी ! एजाजुर रहमान ने सभा को संबोधित करते कहा कि उनकी टीम विगत 11 वर्षों से हर साल नवंबर के अंतिम सप्ताह में इस पेंशनर्स जीवित प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन कर जिले के ईपीएस- 95 पेंशनर्स को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे है आयोजन के पश्चात् पर्व सांसद मधुसूदन ने शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों एवं वार्डवासियों से भेंट मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और उनकी समस्याओं का भी समाधान किया ।



Comments