विस अध्यक्ष रमन के प्रयासों से करोड़ों के कार्यों को मिली स्वीकृति

विस अध्यक्ष रमन के प्रयासों से करोड़ों के कार्यों को मिली स्वीकृति

 राजनांदगांव : क्षेत्रीय विधायक एव पूर्व  मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह लगातार अपने क्षेत्रमें विभिन्न विकास कार्यों के निष्पादन हेतु सतत रूप से सक्रिय रहते हैं। आज उनके प्रयासों से राज्य शासन द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट में सम्मिलित सड़क हेतु विभिन्न 11 सड़कों एवं विस्तृत परियोजना के कार्यों हेतु 3 करोड़ 38 लाख 74 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गईं .जिसके तहत बरंगा से अष्टगी मंदिर तक 82.74 लाख रुपए, जंगलेश्वर से खैरा तक 71.12 लाख रुपए, मुड़पार से उसरीबोड तक 42.36 लाख रुपए, धामनसरा से कोटराभाटा तक 48.30 लाख रुपए धनगांव से गातापार तक 60.61 लाख रुपए, इसी तरह धनगांव से लिटिया 6.73 लाख रुपए, देवादा से धनोद 2.96 लाख रुपए, धर्मापुर से बरगाही के लिए 3.42 लाख रुपए, जोरातराई से भेड़ीकला हेतु 8.94 लाख रुपए, सुंदरा पानी टंकी से अं. भाटापारा 7.37 लाख रुपए तथा सुंदरा हाईस्कूल से भेड़ीकला 4.69 लाख रुपए, इस तरह कुल 11 कायों हेतु 3 करोड़ 3 लाख 74 हजार की प्रशासनिक स्वीकृति विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के प्रयासों के कारण स्वोकृत होने पर राजनांदगांव के जनप्रतिनिधियों ने हर्ष प्रकट करते डॉ. रमन सिंह के प्रति आभार जताया है.









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments