जोगी नगर झुग्गी बस्ती में अवैध रूप से निवासरत परिवारों को स्वयं के आवास का सपना साकार करने निगम की टीम ने दी समझाईश

जोगी नगर झुग्गी बस्ती में अवैध रूप से निवासरत परिवारों को स्वयं के आवास का सपना साकार करने निगम की टीम ने दी समझाईश

राजनांदगांव :  गौरव पथ स्थित शासकीय नर्सिंग हॉस्टल के पीछे जोगी नगर झुग्गी बस्ती में अवैध रूप से निवासरत परिवारों को स्वयं के आवास का सपना साकार करने नगर निगम की टीम ने समझाईश दी। योजना के मोर मकान मोर चिन्हारी के तहत डबरीपारा, मोती तालाब, बजरंग नगर, शंकरपुर तालाब, इंदिरा सरोवर, पुराना गंज चौक, रेल्वे ओव्हर ब्रिज के नीचे आदि स्थानों पर अवैध रूप से अस्थाई तौर पर निवासरत 381 परिवारों को लखोली, मोहारा, रेवाडीह में निर्मित सर्वसुविधायुक्त बहुमंजिला आवासों में मात्र 75 हजार के आसान किस्तों में आवास की सुविधा प्रदान की गई। इसी कड़ी में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 39 गौरव पथ स्थित शासकीय नर्सिंग हास्टल के पीछे जोगी नगर में निवासरत परिवार जो नाले के किनारे सिंचाई की जमीन पर बसे है, नाले के किनारे बस्ती होने के कारण इन्हें स्थाई पट्टे शासन से प्राप्त नहीं होने से यह अस्थाई तौर पर 50 से 60 परिवार आवास निर्माण कर झुग्गी बस्ती के रूप में पिछले 30 से 40 वर्षों से यहां निवास कर रहे हैं। इन्हीं कच्चे झोपड़ीनुमा छोटे असुविधाजनक घरों में निवासरत परिवारों से प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान मोर चिन्हारी एचपी के तहत व्यवस्थापन अंतर्गत इनको सुंदर स्वच्छ वातावरण में सर्वसुविधा युक्त अच्छे आवास प्रदान करने आवास योजना के नोडल अधिकारी व कार्यपालन अभियंता ईमरान खान के नेतृत्व में आवास योजना की टीम इन परिवारों के बीच में जाकर योजना के संबंध में उन्हें जानकारी दी गई एवं अच्छे घर में अच्छे वातावरण में स्वयं के आवास का सपना सकार करने समझाईस दी गई।

किसी भी दिन करा दिया जाएगा खाली निवासरत परिवारों को टीम द्वारा बताया गया कि नाले के किनारे अवैध रूप से निवास करने पर पट्टा नहीं दिया जाएगा और किसी न किसी दिन यहां से खाली करा दिया जाएगा। उसके पूर्व आप निगम द्वारा निर्मित सर्वसुविधायुक्त बहुमंजिला आवासों में रहकर कच्चे सुविधाहीन अस्थाई आवास को छोड़ अपने स्वयं के आवास का सपना साकार करें। टीम ने समझाईस दी कि शहर के विभिन्न स्थानो में इसी प्रकार निवास करने वाले परिवार निगम द्वारा निर्मित आवासों में जाकर सर्वसुविधायुक्त आवास में निवासरत है। आवास योजना की टीम के सहायक दल प्रभारी गरिमा वर्मा, वार्ड की प्रभारी अभियंता आयुषी सिंह,प्रधानमंत्री आवास योजना के सिविल एक्सपर्ट अंकुर मिश्रा, सोशल एक्सपर्ट ललित मानकर सहित निगम का अमला उपस्थित था।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments