राजनांदगांव : शहर के कैलाश नगर क्षेत्र स्थित पावर हाउस विद्युत कार्यालय में शाम ४.३० बजे अचानक आग लग गई, इससे वहां रखे पुराने ट्रांसफार्मरों के दनादन फूटने से लोग दहशत में आ गए। इस बीच पूरे विद्युत कार्यालय क्षेत्र का लाइट गूल हो गई। इससे विद्युत कर्मियों में भय का माहौल पैदा हो गया। गौरतलब है कि विद्युत कार्यालय में लगी आग की तत्काल सूचना पुलिस व दमकल विभाग को दी गई, जिससे मौके पर पहुंची पुलिस व फायर बिग्रेड के कर्मचारियों द्वारा जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। उक्त आग लगने की घटना से ज्यादा नुकसान नहीं होने की बात सामने आ रही है। सूचना मिलते ही तत्काल कलेक्टर संजय अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
पावर हाउस विद्युत विभाग के पुराने कबाड़ वाले स्टोर क्षेत्र में लगी आग तकरीबन 4.30 बजे की बताई जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजली कार्यालय में बहुत से पुराने ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए लाए गए हैं जिसे कार्यालय क्षेत्र के स्टोर वाले भाग में रखा गया है। उक्त पुराने ट्रांसफार्मरों से आइल गिरने के कारण आसपास में फैला हुआ है। जिसमें अचानक आग लग गई।
उक्त घटना शार्ट सर्किट होने से बताई जा रही है वहीं कुछ लोग किसी के द्वारा जलती बीड़ी यह सिगरेट फेंक दिये जाने से भी आग पकड़ने की बात कही जा रही है। आग लगने से पुराने ट्रांसफार्मर उसकी चपेट में आ गए और वे दनादन फूटने लगे। बताया जाता है कि कुछ पुराने ट्रांसफार्मर मरम्मत हेतु लाए गए थे। ट्रांसफार्मरों के धमाके के साथ उड़ने से बिजली विभाग के कर्मचारी सकते में आ गए इसके बाद लाइट गुल होने से वहां हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। यह तो अच्छा रहा कि रविवार अवकाश का दिन होने की वजह से विद्युत विभाग में भीड़-भाड़ नहीं थी। नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। बहरहाल पुलिस व दमकल विभाग की सक्रियता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की उक्त घटना में लगभग दो-तीन लाख रुपए की नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।
वर्सन -
विद्युत कार्यालय के बगल में स्थित पुराने ट्रांसफार्मर के स्टोर में शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी थी जिसपर शीघ्र ही काबू पा लिया गया। पुराने ट्रांसफार्मर से इसलिए लाखों का नुक़सान संभावित है।
आरके गोस्वामी, डीई, सीएसपीडीसीएल, राजनांदगांव
Comments