जामा मस्जिद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

जामा मस्जिद में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर संपन्न

 

राजनांदगांव  :  संस्कारधानी राजनांदगांव में जामा मस्जिद अहले सुन्नत वल जमात, लायंस कलब राजनांदगांव सिटी एवं उदयाचल परिवार के संयुक्त प्रयास से 30 नवम्बर दिन शनिवार को स्थानीय जामा मस्जिद के बाडे में एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें शहर के सुप्रसिद्ध इएनटी विशेषज्ञ एवं नेक सर्जन डॉ. मिथिलेश शर्मा, भरकापारा, राजनांदगांव, बीएम शाह हास्पीटल भिलाई के हार्ट विशेषज्ञ डॉ. गौरव जैन, उदयाचल परिवार ने शिविर में दांत, आंख विभाग ने अपनी सेवाएं दी जिसमें डॉ. चेस्टा साहू, डेन्टल सर्जन एवं मोनिका मंडावी ने शिविर में मरीजों की मशीनों से जांच की। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर प्रातः 11 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित हुआ। इस शिविर में शहर के डॉ. तहजीब अख्तर एवं डॉ. अकरम अली ने भी अपनी चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की। कुल 371 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई और आगे के इलाज के लिए उन्हे संबंधित डाक्टरों से सम्पर्क करने की सलाह दी गई तथा क्लीनिक में फालोअप के लिए निःशुक्ल उपचार एवं परामर्श करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान शहर की प्रथम नागरिक श्रीमती हेमा देशमुश, महापौर, नगर पालिक निगम, राजनांदगांव सुदेश देशमुख, डॉ. अलीम सिददीकी, मो. निसार, निसार अहमद, डॉ. रूबीना अल्वी, अंजुम अल्वी, अध्यक्ष चेम्बर आफ कामर्स शरद अग्रवाल, कुतबुददीन सोलंकी, हाजी इल्मुददीन गोरी, हाजी रज्जाक बडगुजर, मो. आदिल रजवी, असीम अहमद, अब्दुल कदीर अशरफी, हाजी मंजूर अन्सारी, परवेज शरीफ, हाजी तनवीर अहमद, हाजी अनवर शरीफ, अब्दुल रसीद खान, मो. इब्राहीम उर्फ मुन्ना भाई, मो हबीब इमाम मुगल, हाजी मो. फारूख, फिरोज सौदागर, अशफाक कुरैशी, वसीम झाडूदिया, जाकिर हुसैन अन्सारी, पुष्पेन्द्र नायक, नगर पुलिस अधीक्षक,, पदमश्री डॉ. पुखराज बाफना, डॉ. नरेन्द्र गांधी, हाजी शेख मोहम्मद, हाजी वफीद खान, हाजी शेख वफीद, सैययद अहमद अली, मो. असगर अली, मो. इस्माइल शेख, नासिर कुरैशी, नईम कुरैशी, युनुस अजनबी, जावेद खान, सैययद अफजल, मो. रजा बांठिया, सैय्यद अफजाल हुसैन, शेख सीमाब कुरैशी, एडव्होकेट, मो. हसन, एडव्होकेट, रियाज भाई (अब्बासी कन्सटक्शन), वदूद सिददीकी, इमरान खान, अब्दुल रफीक फैजी, एच.बी. गाजी, हाजी जाहिद खान, हाजी मो. अतहर रिजवी, दिलदार खान, मो. नजीर खान मौज्जम, मो. अकमल, मजहर खान आदि उपस्थित रहे । इस शिविर में लायन तरनदीप सिंह अरोरा उर्फ गोल्डी, अध्यक्ष लायंस क्लब, लायन एवं एडव्होकेट कमल किशेर साहू, सुदामा मोटलानी, समाजसेवी उदयाचल से, सुरेश शर्मा, राजू डागा भी उपस्थित रहकर व्यवस्था सम्हाल रहे थे।

जामा मसजिद के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद शकील ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सफलता के लिए शहर की सामाजिक संस्थाओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए बतलाया कि इसमें प्रसन्नता की बात है कि जाच शिविर में शहर के सभी वगों के नागरिकों ने हिस्सा लिया और मुस्लिम समाजिक बन्धुओं में उत्साह व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता प्रगट की जो प्रशंसनीय है, उन्होंने आगे भविष्य में भी ऐसे आयोजन को और बेहतर तरीके से करने की प्रतिबद्धता दुहराई। उन्होने कहा कि जामा मस्जिद, अहले सुन्नत वल जमाअत, लायंस क्लब और उदयाचल परिवार के सुयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन काफी सफल रहा, लाभान्वित लोगों के चेहरे पर प्रसन्नता से आयोजन की सफलता दिखाई देती है जो मुस्लिम समाज के लिए गौरव का विषय है। इस अवसर पर लांयस कलब के पदाधिकारियों ने गरिमामयी आयोजन के लिए अपनी ओर से जामा मस्जिद के अध्यक्ष रईस अहमद शकील, सेक्रेटरी अब्दुल रसीद खान, उपाध्यक्ष तनवीर अहमद, खजांची हाजी मो. फारूख एवं मो. इब्राहीम को शाल देकर व पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

जामा मस्जिद की ओर से पदमश्री डा. पुखराज बाफना, डॉ. गौरव जैन, डॉ. मिथिलेश शर्मा, डॉ. चेस्टा साहू को बुके व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया। अन्त में कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जामा मस्जिद के उपाध्यक्ष तनवीर अहमद ने आभार व्यक्त करते हुए शिविर में अपनी सेवाएं देने वाले डाक्टरों एवं उनके सहायक व स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया और विश्वास दिलाया कि स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल रोगियों को फालोअप करने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ. तहजीब अख्तर एवं मो. इब्राहीम ने किया।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments