chhattisgarh.co : एसीसी मेंस अंडर-19 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। जब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ 43 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। अब भारतीय टीम जापान के खिलाफ मैच खेला। जहां टीम इंडिया ने जापान को 211 रनों से हरा दिया है। मैच में जापान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम ने जापान को जीतने के लिए 340 रनों का टारगेट दिया था। इसके बाद जापान की टीम 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने इस मुकाबले को अपने नाम कर लिया।
Comments