विक्रांत मैसी ने 37 की उम्र में लिया एक्टिंग से संन्यास

विक्रांत मैसी ने 37 की उम्र में लिया एक्टिंग से संन्यास

विक्रांत मैसी फिल्मी दुनिया के बेहतरीन एक्टर्स में गिने जाते हैं। छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत मैसी ने ओटीटी और फिल्मी जगत में भी खूब धूम मचाई और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। अपनी दमदार एक्टिंग के लिए मशहूर विक्रांत मैसी इन दिनों 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। 2002 के गोधरा कांड पर आधारित ये फिल्म 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया। इस बीच विक्रांत ने अपने एक पोस्ट से सोशल मीडिया में हलचल मचा दी है।

विक्रांत मैसी ने किया एक्टिंग से रिटायरमेंट का ऐलान

विक्रांत मैसी ने हाल ही में एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जिसने उनके फैंस सहित पूरी इंडस्ट्री को चौंका दिया है। विक्रांत ने अपने पोस्ट के जरिए एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का ऐलान कर दिया है और इस पोस्ट के सामने आते ही अभिनेता के फैंस हैरान रह गए हैं। कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए अभिनेता के रिटायरमेंट की वजह पूछी है।

विक्रांत ने अपने पोस्ट में क्या लिखा?

विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए पोस्ट में लिखा- 'हैलो, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय काफी अच्छा रहा है। मैं आप सभी के इतने समर्थन के लिए आपको धन्यवाद देता हूं। लेकिन, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता जा रहा हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि अब समय आ चुका है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर और एक एक्टर के तौर पर भी। तो, 2025 में हम एक आखिरी बार एक-दूसरे से मिलेंगे। जब तक सही सम ना लगे। पिछले 2 फिल्में और कई साल की यादें। आप सभी का फिर से शुक्रिया। हर चीज के लिए और जो कुछ बीच में हुआ उसके लिए भी। मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।'

फैंस हुए निराश

एक्टर ने अपने पोस्ट में एक्टिंग से रिटायरमेंट की वजह का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में फैंस भी यह जानना चाहते हैं कि आखिर विक्रांत ने ये फैसला अचानक क्यों लिया, जबकि उनकी फिल्मों को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। विक्रांत के फैसले से निराश उनके फैंस कमेंट करते हुए इतनी जल्दी एक्टिंग से संन्यास लेने की वजह के बारे में पूछ रहे हैं।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments