500 शासकीय राशन दुकानदार ने सामूहिक दिया इस्तीफा,जानें क्या है मामला

500 शासकीय राशन दुकानदार ने सामूहिक दिया इस्तीफा,जानें क्या है मामला

कबीरधाम  : कबीरधाम में सोमवार को करीब 500 शासकीय राशन दुकानदार ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद जिला प्रशासन को सामूहिक इस्तीफा स्वीकार कर कार्रवाई करने की बात कही है। दरअसल, शासकीय राशन दुकानदार बारदाना की राशि नहीं मिलने से नाराज है। इसे लेकर इन लोगों ने आज कलेक्ट्रेट में ज्ञापन भी सौंपा है। ज्ञापन देने पहुंचे शासकीय राशन दुकानदार व विक्रेता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष लक्ष्मीकांत साहू, महासचिव विशेष बंजारे ने बताया कि वर्ष 2020से लेकर 2024 तक लक्ष्य के अनुरूप बारदाना को विपणन व सहकारी समिति में जमा किए हैं, जिसका भुगतान आज तक दुकानदारों को नहीं हुआ। कई बार दुकानदार भुगतान के लिए आवेदन कर चुके है। 

आज भी बारदाने का करोड़ों रुपये बकाया है। राशन दुकान में चावल भंडारण किया जाता है, वह बारदाना 50 प्रतिशत से अधिक कटे फटे बारदाना में होता है, जिसकी जानकारी विभाग व जिम्मेदार को देते रहे। इसके बाद भी सही बारदाना में चावल भंडारण आज भी नहीं हो रहा। इन सब समस्या को लेकर शासकीय राशन दुकानदार ने सामूहिक इस्तीफा दिया है। इनके सामूहिक इस्तीफा के बाद आने वाले दिनों में जिले के सभी सरकारी राशन दुकान में राशन वितरण बंद हो सकता है। ऐसे में जिले के करीब 2.50लाख से अधिक राशनकार्डधारी को परेशानी होगी।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments