गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : आदया अस्पताल कसडोल के प्रमुख सर्जन विशेषज्ञ डॉ सुरेंद्र दिव्यकार को उनके मानव के प्रति समर्पित सेवा एवं जनहित कार्यों को देखते हुए 26 नवम्बर संविधान दिवस के अवसर पर प्रगतिशील सतनामी समाज कसडोल द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किये गए।सम्मान मिलने उपरांत डॉ सुरेंद्र दिव्यकार ने पत्रकार गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए कहा कि उनके लिए यह पल बहुत ही खास एवं यादगार है जब कोई भी व्यक्ति संस्था या समाज प्रमुखों के द्वारा उनके कार्यो एवं कर्तब्यों के मूल्यों का आंकलन कर उन्हें सम्मानित करने का अवसर प्रदान करते हैं तो हर किसी के लिए वह क्षण अद्भुत एवं अपेक्षाओं से सदैव ऊपर होता है।
Comments