गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :आज दिनांक 4 दिसंबर को वटगन महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के माध्यम से रंगोली और निबंध लेखन प्रतियोगिता रखा गया, जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अंत में सभी छात्र छात्राओं ने श्रृंखला बद्ध होते हुए रेड रिबन का सिम्बोल बनाते हुए हम सब ने ठाना है भारत को एड्स मुक्त बनाना है का नारा दिया,निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपेश देवांगन बीएससी अंतिम,द्वितीय स्थान चितेश्वर प्रसाद साहू बीए प्रथम वर्ष,एवं तृतीय स्थान अनीता नौरंगे बीएससी प्रथम वर्ष ने प्राप्त किया,और रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ललिता एवं साथी,द्वितीय स्थान दाऊलाल साहू एवं साथी एवं तृतीय स्थान वंदना एवं साथी को प्राप्त हुआ।इस आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे, रामप्रकाश जोशी(रेड रिबन कार्यक्रम अधिकारी),शैलेन्द्र कुमार वर्मा(सहा.प्राध्या. भूगोल),अतिथि व्याख्यातागण उमेश कुमार श्रीवास, डॉ.नोहर सिंह डहरिया,छत्रपाल सिंह राठी, श्रीमती पुष्पा वर्मा,भूमिका साहू, सत्यप्रकाश कुर्रे ,कार्यालयीन स्टॉफ एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Comments