परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा :-राजिम विधायक रोहित साहू ग्राम विजयपुर में अमात गोंड़ आदिवासी समाज के नवनिर्मित भवन के लोकार्पण समारोह में पहुंचे। जहां कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू, प्रमुख अतिथि महासमुंद लोकसभा के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य द्वय चंद्रशेखर साहू, केशरी ध्रुव,नगर पंचायत अध्यक्ष खोमन चंद्राकर, सरपंच संघ अध्यक्ष लेखराज ध्रुवा, सरपंच अशोक ठाकुर,साधुराम साहू ,मानसिंह निषाद,सुनीति चंद्राकर,सहित सामाजिक पदाधिकारी शामिल हुए। सभी अतिथियों का समाजजनों ने बाजे गाजे व पारम्परिक पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि अब आदिवासी समाज पहले की तरह पिछड़ा नहीं रहा। समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने की आवश्यकता है। कांग्रेस सरकार आदिवासी समाज के विकास के लिए कभी भी काम नहीं किया सिर्फ उसे वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया। अब समय आ गया है मोदी जी के नेतृत्व में हम सबको मिलकर समाज के हित में कार्य करने की आवश्यकता है। पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि गर्व है कि आदिवासी समाज में अनेक बलिदानी महापुरुषों ने जन्म लिया है और उनके कार्यों ने देश की आजादी में अमूल्य योगदान दिया है. बलिदानी वीरनारायण सिंह, बुढ़ान साय जैसे महान देशभक्त वीर सपूत और राजा-महाराजा के वंशज इस आदिवासी समाज में है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी है।
इसके अलावा ग्राम सिवनी में टीना शेड निर्माण का भूमिपूजन किया गया जिसमें विधायक रोहित साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान तिहार सिंह ठाकुर,चिंताराम सिन्हा,राजू साहू,सेवक राम ठाकुर,भवानी शंकर सेन, लीलाबाई सिन्हा, रामबाई नेताम,सुशीला नागेश,आराधन ठाकुर,गौरीबाई ठाकुर,सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
Comments