13 साल के उभरते युवा क्रिकेटर बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने चल रहे अंडर-19 एशिया कप में बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और टीम को 10 विकेट से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. पिछले महीने आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में वैभव को राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है. वैभव अब तक की नीलामी में बिकने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में वैभव फ्लॉप रहे थे, लेकिन यूएई के खिलाफ उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 46 गेंद पर 76 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 छक्के और 4 चौके जड़े. दूसरे सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के साथ उन्होंने 143 रनों की साझेदारी की.
रन के लिए तरसते रहे यूएई के बल्लेबाज
यूएई ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि कप्तान का वह फैसला सही साबित नहीं हुआ और पूरी टीम 44 ओवर में 137 के स्कोर पर ढेर हो गई. भारत की ओर से युद्धजीत गुहा ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए. चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. एक-एक सफलता केपी कार्तिकेय और आयुष म्हात्रे को मिली. शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा, और यूएई के बल्लेबाज रन बनाने के लिए तरसते दिखे.
भारत ने 16.1 ओवर में 10 विकेट से जीता मैच
यूएई को पहला झटका पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर लगी, जब सलामी बल्लेबाज आर्यन सक्सेना 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. 72 के स्कोर पर आधी टीम आउट हो गई. टीम के लिए रयान खान ने सबसे अधिक 35 रनों की पारी खेली, जिन्हें आयुष म्हात्रे ने बोल्ड कर दिया. 26 रन अक्षत राय के बल्ले से निकले. भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 138 रनों का लक्ष्य मिला. जिसे भारत ने बिना विकेट गंवाए 16.1 ओवर में हासिल कर लिया.
भारत सेमीफाइनल में, श्रीलंका से होगा सामना
इस जीत के साथ टीम इंडिया अपने ग्रुप में टॉप पर पहुंच गई है और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. भारत के अलावा ग्रुप ए से क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान है. ग्रुप बी से टेबल टॉपर श्रीलंका और दूसरे नंबर की टीम बांग्लादेश सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सेमीफाइनल में भारत का सामना श्रीलंका से होगा. यह सेमीफाइनल मुकाबला 6 दिसंबर को खेला जाएगा. 8 दिसंबर को खिताबी मुकाबला होगा.
Comments