कांकेर : दिनांक 04.12.2024 को जिला नारायणपुर के अबुझमाड़ क्षेत्र में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शहीद प्रधान आरक्षक बीरेन्द्र कुमार शोरी को आज दिनांक 05.12.2024 को गृह ग्राम नरहरपुर जिला कांकेर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान श्री अमित तुकाराम कांबले (भा.पु.से.) पुलिस उप महानिरीक्षक कांकेर रेंज कांकेर, श्री संदीप पटेल (भा.पु.से.) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भानुप्रतापपुर, महत्वपूर्ण जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, गणमान्य नागरिकगण एवं पुलिस के अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे। शहीद बीरेन्द्र कुमार शोरी वर्ष 2010 में जिला पुलिस बल नारायणपुर में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर वर्ष 2018 में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये थे। वर्तमान में नारायणपुर डीआरजी में तैनात थे।
Comments