राजनांदगांव : पूर्व सांसद राजनांदगांव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने आज राजनांदगांव विकासखंड अंतर्गत धान संग्रहण केंद्र गातापार का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान स्थानीय वरिष्ठ भाजपा नेता जोगी साहू उनके साथ मौजूद रहे। पूर्व सांसद ने धान संग्रहण केंद्र का भ्रमण किया और धान बेचने पहुंचे किसानों से चर्चा भी की। किसानों ने पूर्व सांसद को बताया कि सरवर स्लो होने की वजह से ऑनलाइन टोकन लेने में कुछ जगहों पर परेशानी हो रही है, लेकिन एक बार टोकन मिल जाने के बाद धान आसानी से बेच पा रहे हैं और उसका भुगतान भी दो-तीन दिन बाद खाते में आ जाता है । ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन का प्रतिशत निश्चित होने से किसान सुविधाजनक माध्यम से टोकन ले पा रहे हैं। पूर्व सांसद ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि विष्णुदेव साय सरकार पंजीकृत किसानों के धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है और वादे के अनुरूप रूप समर्थन मूल्य का पैसा 72 घंटे के भीतर उन्हें प्राप्त हो रहा है ।
शेष बोनस का पैसा पिछले वर्ष की भांति इस बार भी किसानों के खाते में एक मुश्त जमा किया जाएगा। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु ने कांग्रेसियों के धान खरीदी केंद्र चलो अभियान को पूरी तरह फ्लॉप शो करार दिया है। पूर्व सांसद ने याद दिलाते हुए कहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के किसान विरोधी शासनकाल में किस तरह किसानों को बोनस की राशि चार किस्तों में रुला रुला कर दी जाती थी , बारदाने की आपूर्ति में कटौती की जाती थी, खेत के रकबे में मेढ़ दर्शाकर रकबे में कटौती की जाती थी, सोसाइटियों में कृत्रिम किल्लत दिखाकर खुले बाजार में महंगी खाद, बीज और वर्मीकंपोस्ट खरीदने के लिए किसानों को मजबूर किया जाता था। प्रतिवर्ष दिसंबर से धान खरीदी प्रारंभ करके किसानों को परेशान किया जाता था । पूर्व सांसद मधु ने कटाक्ष करते हुए पूछा है कि सत्ता के नशे में डूबे कांग्रेसी नेताओ ने तब मौन क्यों धारण किया था और अब सत्ता के बदलते ही उन्हें किसानों के दर्द का अहसास होने लगा है ।
Comments