परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा : विकासखंड छुरा अंतर्गत ग्राम जटियातोरा में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। जिसमें क्षेत्र के कई कबड्डी टीम भाग लेंगे, वहीं प्रतियोगिता की शुरुआत 7 दिसंबर शनिवार शाम से होगी, एवं 8 दिसंबर शाम तक समापन होगा।
वहीं कबड्डी प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर रविवार 8 दिसंबर को बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव बतौर मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता के समापन पर शामिल होंगे।
इस अवसर पर विजेता टीमों को पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। इस दौरान विधायक के साथ ग्राम पंचायत भरूवामुड़ा के सरपंच प्रताप सिंह नेताम एवं पंचायत के पंचगणों के साथ ग्राम प्रमुख ,वरिष्ट नागरिकों के साथ खिलाड़ी एवं ग्रामीणजन मौजूद रहेंगे।
Comments