नहीं लिखी गई जीएसटी इंस्पेक्टर की FIR

नहीं लिखी गई जीएसटी इंस्पेक्टर की FIR

  रायपुर :वित्त मंत्री ओपी चौधरी खुद भूतपूर्व आईएएस है ,ऐसे में उनके ही विभाग के अधिकारियों को खुलेआम धमकाया जा रहा है राजनीतिक रसूक में क्या अधिकारी अपना आत्मस्वाभिमान बेच दे वित्त मंत्री मौन क्यों है? छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक व्यापारी द्वारा GST विभाग की महिला इंस्पेक्टर को धमकाने का मामला सामने आया है। यह घटना उस समय हुई जब महिला अधिकारी ने व्यापारी से उसकी फर्म के संचालन की स्थिति पूछी। सवाल इतना ही था कि “क्या आपकी फर्म चल रही है या बंद?” लेकिन व्यापारी ने इस साधारण सवाल पर अपना आपा खो दिया और महिला अधिकारी को फोन पर धमकाना शुरू कर दिया। 

व्यापारी ने बातचीत के दौरान महिला अधिकारी पर रिश्वत मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए कहा, “हम लोगों ने ही सरकार बनाई है। विष्णुदेव साय से मेरे बारे में पूछ लेना। मैं तुम्हें ट्रैप करा दूंगा।” इसके अलावा उस व्यापारी ने महिला अधिकारी की शिकायत करने के लिए ओपी चौधरी को बुलाने तक की बात कह डाली। इस पूरे संवाद की वॉयस रिकॉर्डिंग अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।जीएसटी इंस्पेक्टर दोपहर २ बजे से थाना गुढियारी में डटे थे,परंतु रात १२बजे तक थाना प्रभारी के के कुशवाहा द्वारा कहा गया था कि जब तक एस पी संतोष सिंह साहब FIR लिखने नहीं बोलेंगे तब तक में नहीं लिख सकता,थाना प्रभारी ने fir लिखने से साफ मना कर दिया,जिसके जीएसटी निरीक्षक में।बहुत आक्रोश है,जब अधिकारी के साथ ऐसा होने पर पुलिस FIR नहीं हो रही तो एक आम इंसान के साथ ये पुलिस कैसा करती होगी,सोचने वाली बात है।

ये मुद्दा देश के सभी कोने में वायरल हो गया,जिसमें सीएम का निर्देश था कि छापा की कार्यवाही एवं FIR तुरंत कराई जाए,परंतु थानेदार साहब तो अलग ही अंदाज में थे,क्या सरकार इस तरह की छूट भईया लोगों से निपट नहीं सकती या खुद उनको सह दे रही ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments