राजनांदगाँव : ज़िला पंचायत राजनांदगाँव के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरुचि सिंह के द्वारा राष्ट्रीय मार्ग में सड़को पर घुमने वाले घूमन्तु मवेशियों से आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव एवं उसके रखरखाव के लिये पशु आश्रय स्थल निर्माण करने हेतु राष्ट्रीय मार्ग के ग्राम पंचायत मनकी,सोमनी एवं अंजोरा का स्थल निरीक्षण किया गया एवं मौक़े पर उपस्थित ई ई आरईस बघेल सर भगवती साहू एपीओ ज़िले.प.राजनांदगाँव, मनीष साहू सीईओ जप राजनांदगाँव एंव संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच व सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
साथ ही मनकी मे ग्राम पंचायत द्वारा बनाये गये अस्थाई पशु आश्रय स्थल जो नेशनल हाईवे से ही लगा है कि बढ़िया व्यस्था करने के लिए ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव कि तारीफ भी की गई । मनकी से कुल 35 घूमन्तु पशु को बरगाही गौशाला मे विस्थापित किया ।उसी प्रकार पूर्व मे भी नेशनल हाईवे के ग्राम पंचायत पार्रिकला, सुंदरा , सोमनी रोड पर घूमने वाले कुल 70 मवेशिओ को गौशाला मे विस्थापित किया गया है। निरन्तर इस धड़ पकड़ अभियान से नेशनल हाईवे पर पाये जाने वाले पशु कि संख्या मे कमी आई है।इस काम कर लिए जिला पंचायत , जनपद पंचायत , नगर निगम , पशु चिकित्सा विभाग ,नेशनल हाईवे अथारिटी इंडिया मिलकर सयुंक्त प्रयासों से काम कर रही है।
Comments