स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ कर लोकस्वास्थ्य की पूर्ति करना हमारी पहली प्राथमिकता  : रोहित साहू

स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ कर लोकस्वास्थ्य की पूर्ति करना हमारी पहली प्राथमिकता : रोहित साहू

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :  राजिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोहित साहू के मुख्य आतिथ्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गरियाबंद के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान का शुभारंभ किया गया। इस 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान कार्यक्रम 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चार चरणों में संपन्न किया जाएगा। जिसके तहत 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान में टीबी, कुष्ठ शंकाप्रद एवं उच्च जोखिम समूहों वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन करना, वयोवृध्द स्वास्थ्य परीक्षण व देखभाल, कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार आदि गतिविधियां आयोजित की जाएगी। निक्षय निरामय रथ को हरी झंडी दिखाते हुए विधायक रोहित साहू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की विष्णुदेव सरकार लगातार जनस्वास्थ्य की बेहतरी के लिए कार्य कर रही है। हमारे क्षेत्र के अस्पतालों में भी अनेक उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं जिसके कारण राजिम क्षेत्र की जनता को भी अनेक लाभ मिल रहे हैं।

भाजपा की सरकार में यह अवसर आमजनों को मिल रहा है। लोकस्वास्थ्य की पूर्ति करना हमारी पहली प्राथमिकता है, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा, सीएमएचओ डॉ.गार्गी यदु, डॉ. सृष्टि यदु,बीएमओ डॉ. वीरेंद्र हिरौदिया,पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महाडिक,  जीवनदीप समिति के सदस्य सोमनाथ पटेल, कुलेश्वर साहू, भाजपा नेता आशीष शिंदे, नंदन पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान विधायक रोहित साहू ने टीबी रथ प्रचार प्रसार और वृद्ध रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं वृद्धाजनों को छड़ी, टीबी रोगियों को पोषण आहार कीट का वितरण किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments