देर रात्रि खुर्शीपार में बोल्डर से सिर कुचलकर युवक की हत्या...

देर रात्रि खुर्शीपार में बोल्डर से सिर कुचलकर युवक की हत्या...

भिलाई :  शहर के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक युवक की हत्या कर दी गई। इस वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के ही दोस्त बताए जा रहे हैं। सभी ने एक साथ शराब पीया, फिर किसी बात पर उपजे विवाद पर एक दोस्त के सिर पर बोल्डर पटककर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मिनी माता नगर खुर्सीपार निवासी लोकेश्वर बंजारे के रूप में की गई है। खुर्सीपार पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में ले लिया है।घटना की सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस के साथ एएसपी शहर सुखनंदन राठौर रात में ही मौके पर पहुंचे। शव को पीएम के लिए भेजा गया। वहीं इस मामले में पुलिस ने कुछ संदेहियों को भी हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार घटना खुर्सीपार के ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले मार्ग पर अंवति बाई लोधी भवन के पीछे नहर के पास की है। घटना का समय रात लगभग 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। जिस जगह पर हत्या की गई है वहां बड़े बोल्डर पर खून ही खून लगा हुआ है। जैसे ही पुलिस को सूचना मिली खुर्सीपार थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

इधर घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि हत्या का मुख्य आरोपी अजय यादव नाम का युवक है जो उसी क्षेत्र का ही रहने वाला है। मृतक लोकेश्वर बंजारे के साथ अजय यादव भी मजदूरी का काम करता है। शुक्रवार की रात को उसी के बुलाने पर लोकेश्वर उससे मिलने गया था। साथ में कुछ और दोस्त भी थे। सभी ने मिलकर शराब पी और उसके बाद किसी बात पर इनके बीच विवाद हुआ। विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन ऐसी चर्चा है कि किसी लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि यह केवल आशंका है पुलिस संदेहियों से पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आरोपियों की पहचान उजागर होने पर ही हत्या की असल वजह सामने आ सकेगी।

घटना की सूचना के बाद खुर्सीपार पुलिस ने रात को ही दो से तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि देर रात की घटना है। हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। संभावना है कि शराब पीने के बाद आपस में विवाद हुआ होगा। फिलहाल मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ के बाद ही खुलासा हो पाएगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments