भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. उसे कंगारू टीम ने 10 विकेट से हरा दिया. मैच के तीसरे दिन रविवार (8 दिसंबर) को भारत अपनी दूसरी पारी में 175 रन पर ऑलआउट हो गया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 19 रन का टारगेट मिला. उसने दूसरी पारी में बिना विकेट गंवाए 22 रन बनाकर मैच को जीत लिया. इससे पहले भारत ने पहली पारी में 180 और ऑस्ट्रेलिया ने 337 रन बनाए थे. कंगारू टीम की जीत ने सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है. पर्थ में पहला टेस्ट मैच भारत जीता था.
ज्यादा दिन नहीं रही जीत की खुशी
टीम इंडिया 14 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत हासिल की थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर 0-3 से सीरीज हारने के बाद उसने शानदार वापसी की और कंगारू टीम को पहले ही मैच में परास्त कर दिया था. 25 नवंबर को मिली जीत की खुशी ज्यादा दिन तक नहीं रही और एडिलेड में भारत को हार का सामना करना पड़ा.
एडिलेड में लगातार दूसरी हार
भारत 47 महीने बाद कोई टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में हारा है. उसे पिछली बार दिसंबर 2020 में एडिलेड में ही शिकस्त मिली थी. तब डे-नाइट टेस्ट में कंगारूओं ने जबरदस्त जीत हासिल की थी. यहां तक कि भारत उस मैच की दूसरी पारी में 36 रन पर ऑलआउट हो गया था. एडिलेड में हार का सिलसिला थमा नहीं. इस बार भी टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट में वहां जीत नहीं पाई. इस मैदान पर भारत को पिछली जीत दिसंबर 2018 में मिली थी.
ऑस्ट्रेलिया में पिछले 6 टेस्ट में नतीजे
दिसंबर 2024- ऑस्ट्रेलिया 10 विकेट से जीता- एडिलेड
नवंबर 2024- भारत 295 रन से जीता- पर्थ
जनवरी 2021- भारत 3 विकेट से जीता- ब्रिस्बेन
जनवरी 2021- मैच ड्रॉ- सिडनी
दिसंबर 2020- भारत 8 विकेट से जीता- मेलबर्न
दिसंबर 2020- ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीता- एडिलेड
मैच के हाईलाइट्स
भारत की पहली पारी: टीम इंडिया पहली पारी में 180 रनों पर सिमट गई. नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, केएल राहुल 37, शुभमन गिल 31, रविचंद्रन अश्विन 22 और ऋषभ पंत 21 रन बनाकर आउट हुए. विराट कोहली 7 और रोहित शर्मा 3 रन ही बना पाए. यशस्वी जायसवाल खाता नहीं खोल पाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट झटके. पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड को 2-2 सफलता मिली.
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी: इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम ने अपनी पहली पारी में 337 रन बनाए. उसे 157 रनों की लीड हासिल हुई. उसके लिए ट्रैविस हेड ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. मार्नश लाबुशेन ने 64 और नाथन मैकस्वीनी ने 39 रन बनाए. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने 4-4 विकेट लिए. नीतीश रेड्डी और अश्विन को 1-1 सफलता मिली.
भारत की दूसरी पारी: 157 रनों से पिछड़ने के बाद टीम इंडिया अपनी दूसरी पारी में किसी तरह 175 रनों तक पहुंच पाई. दूसरी पारी में उसे सिर्फ 18 रनों की लीड मिली. भारत के लिए नीतीश रेड्डी ने 42, ऋषभ पंत ने 28, शुभमन गिल ने 28 और यशस्वी जायसवाल ने 24 र बनाए. विराट कोहली 11, केएल राहुल 7 और रोहित शर्मा 6 रन बनाकर आउट हुए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 5, स्कॉट बोलैंड ने 3 और मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी: भारत से मिले 19 रन के टारगेट को ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से हासिल कर लिया. उस्मान ख्वाजा और नाथन मैकस्वीनी ने मिलकर 22 रन बना लिए और टीम को जीत दिलाई. ख्वाजा 12 और मैकस्वीनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
Comments