चारा काटने की मशीन पर सरकार दे रही है सब्सिडी - ऐसे पाएं लाभ

चारा काटने की मशीन पर सरकार दे रही है सब्सिडी - ऐसे पाएं लाभ

पशुपालकों को चारा काटने वाली मशीन सस्ते में मिल जाए इस लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। चलिए जानें योजना क्या है लाभ कैसे मिलेगा।

बिजली से चलने वाली कुट्टी मशीन

पशुपालकों को फायदा तब है जब उनके पास वह अच्छी मात्रा में दूध दे, सेहतमंद रहे। इसके लिए उन्हें बारीक चारा काटकर खिलाना पड़ता है। जिसके लिए उन्हें अगर मशीन नहीं मिलती है तो काम बहुत कठिन हो जाता है। हाथों से चारा काटने में लंबा समय लगता है। हाथ से चारा काटने वाली जो मशीन होती है उसमें भी मेहनत करनी पड़ती है। इसीलिए बिजली से चलने वाली अब कुट्टी मशीन आ गई है। जिससे छोटे-छोटे बारीक चारे कटते हैं। यह मशीन महंगी मिलती है। इसीलिए सरकार किसानों को इस पर सब्सिडी दे रही है तो चलिए जानते हैं बिजली से चलने वाली कुट्टी मशीन की कीमत और उस पर मिलने वाली छूट के बारे में।

सरकार दे रही 10 से 12 हजार रु

बिजली से चलने वाली कुट्टी मशीन से फटाफट पशु पालक चारा काट सकते हैं। यह मशीन बहुत ही ज्यादा किफायती होती है। इसीलिए इसकी कीमत भी ज्यादा होती है। लेकिन कृषि यंत्र अनुदान योजना के अंतर्गत मशीनों पर भारी सब्सिडी मिल रही है। जिसमें कुट्टी मशीन पर भी नेशनल लाइव स्टॉक मिशन योजना के अंतर्गत सब्सिडी दी जा रही है। ताकि पशु पालकों को यह यंत्र सस्ते में मिल सके। जिसमें आपको बता दे की बिजली से चलने वाली कुट्टी मशीन पर 50% की सब्सिडी मिल रही है। यानी की लागत का आधा खर्चा सरकार उठाएगी।

जिसमें कीमत की बात करें तो 15 से ₹25000 तक इसकी कीमत रहती है और इस पर 50% अनुदान मिल रहा है। तो मान लीजिए कि अगर मशीन 20000 की मिल रही है तो 10000 सरकार अनुदान देगी। चलिए जानते हैं इस मशीन पर सब्सिडी कैसे मिलेगी और किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

कुट्टी मशीन पर सब्सिडी कैसे मिलेगी

किसान अगर बिजली से चलने वाली कुट्टी मशीन सब्सिडी पर लेना चाहते है, उनके पास पशु है तो जिला के मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय से जानकारी संपर्क करके आवेदन कर सकते है। पशुपालक किसान नेशनल लाइव स्टॉक मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://nlm.udyamimitra.in/ पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पात्र हितग्राहियों को लाभ मिल जाएगा। जिसके लिए कुछ दस्तावेजों की जरुरत होगी। आइये नीचे लिखे बिन्दुओ के अनुसार उनके बारें में जानें।

  1. आय प्रमाण-पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. कुट्‌टी मशीन का बिल
  4. बैंक खाता
  5. निवास प्रमाण पत्र
  6. पशुओं के बीमा से जुड़े कागज
  7. पासपोर्ट साइज फोटो
  8. आधार से लिंक फोन नंबर
  9. पशुपालक किसान की जमीन से जुड़े कागज़।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments