संभल हिंसा में पुलिस एक्शन सही...कहने पर 3 तलाक

संभल हिंसा में पुलिस एक्शन सही...कहने पर 3 तलाक

मुरादाबाद : संभल हिंसा के शोर के बीच शहर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हिंसा में पुलिस कार्रवाई का समर्थन करने पर पति ने पत्नी को काफिर होने की संज्ञा दी। पत्नी ने विरोध करते हुए कहा कि यदि पुलिस के ऊपर कोई पत्थर मारेगा तो उसे भी अपने बचाव का अधिकार प्राप्त है। यह बात पति को नगवार गुजरी और पत्नी को तीन तलाक दे दिया। एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देकर महिला ने दर्द बयां कर पति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

कटघर क्षेत्र की रहने वाली महिला का 2012 में निकाह हुआ था। तीन बच्चे हैं। एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि उसका पहले पति से 2021 में तलाक हो गया था।

इस दौरान वहीं के रहने वाले निर्यात फर्म के मर्चनटाइजर से संपर्क हुआ। उसने नजदीकी बढ़ाई फिर गुरुग्राम बुला लिया। वहां निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म किया। निकाह का दबाव बना। नौबत थाने तक पहुंच गई, तब कार्रवाई से बचने के लिए 17 दिसंबर 2021 में निकाह कर लिया। तब से साथ में रह रही थी।

मगर, कुछ दिनों बाद ही आरोपित ने दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया। बेटी के साथ भी छेड़खानी की। जेठ ने दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर 31 अक्टूबर को पति ने मारपीट कर साथ रखने से इनकार कर दिया। समझौते को लेकर चार दिसंबर को पति के कार्यालय में गई। कुछ दूरी पर पति मिला। इस दौरान यू-ट्यूब पर संभल हिंसा की वीडियो देख रही थी जिसमें लोग पुलिस पर पत्थर चला रहे थे। पति ने वीडियो बंद रखने के लिए बोला। पुलिस का समर्थन करने पर काफिर कहते हुए तीन तलाक दे

दिया।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments