छत्तीसगढ़ : इस मामले में पूर्व मंत्री के करीबी समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR,जानिए मामला…

छत्तीसगढ़ : इस मामले में पूर्व मंत्री के करीबी समेत 13 लोगों के खिलाफ FIR,जानिए मामला…

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जिसमें पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के करीबी अटल यादव समेत 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।यह मामला करोड़ों रुपये के फर्जी लोन से जुड़ा हुआ है। आरोप है कि इन लोगों ने 498 एकड़ सरकारी जमीन के नाम पर कमलेश्वरपुर स्थित सहकारी बैंक से 3.56 करोड़ रुपये का फर्जी ऋण लिया।

जांच में धोखाधड़ी आई सामने

यह घटना मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र की है, जहां जांच में यह खुलासा हुआ कि 498 एकड़ सरकारी भूमि का इस्तेमाल फर्जी दस्तावेज तैयार कर सहकारी बैंक से लोन लेने के लिए किया गया।

सरगुजा कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम सीतापुर द्वारा की गई जांच में यह धोखाधड़ी सामने आई। इसके बाद, मैनपाट तहसीलदार ने इस मामले में धोखाधड़ी सहित पांच अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।

तहसीलदार ने थाना में दर्ज कराया मामला 

एसडीएम सीतापुर द्वारा की गई जांच में कुल 1325 पन्नों की विस्तृत रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें फर्जीवाड़े की पुष्टि हुई। इस रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करते हुए मैनपाट तहसीलदार ने मैनपाट कमलेश्वरपुर थाना में मामला दर्ज कराया, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments