नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए एग्री स्टैक योजना शुरू की है। इस योजना के तहत डिजिटल बेस पर किसानों की रजिस्ट्री की जा रही है। एग्री स्टैक योजना ‘केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय’ ने यह योजना किसान की भलाई और उन्नति के लिए शुरू की है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय किसानों को डिजिटल प्लैटफोर्म से जोड़ना है। इस योजना के तहत किसानों को तकनीकी साधनों के माध्यम से उनकी उत्पादकता और आय दोनों में उन्नति करवाना है। योजना के तहत किसानों की डिजिटल प्रोफाइल बनाई जाएगी, जिसमें किसानों के जमीन, फसलों की व्याख्या और आर्थिक क्रिया-कलापों के साथ अन्य जानकारियां भी शामिल होंगी।
किसानों का रखा जाएगा रिकॉर्ड
किसानों को रजिस्ट्री कराने का उद्देश्य फसली ऋण, पीएम किसान योजना, फसल बीमा और अन्य सभी सरकारी योजनाओं के लाभ किसान असानी से उठा सकेंगे। यूपी के कृषि निदेशक डॉ जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि ‘प्रदेश के विभिन्न जनपदों पर किसानों के रजिस्ट्री का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। इस योजना के तहत किसानों के रिकॉर्ड जैसे खसरा नंबर और खतौनी को उनके आधार से लिंक किया जाएगा, जिससे किसानों को सारी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए बार-बार अपने आधार से KYC नहीं कराना पडे़गा।’
किसानों को मिलेगा ये लाभ
रजिस्ट्री के बाद किसानों को ये सभी लाभ मिलेंगे। इसमें ये कुछ योजनाएं शामिल हैं
1..पीएम किसान योजना
2..फसली लोन के लिए किसान क्रेडिट कार्ड
3..एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर फंड एवं कृषि विकास
4.. 2 लाख तक का लोन
रजिस्ट्री कब और कैसे कराएं?
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानों को फॉर्मर रजिस्ट्री करवानी जरूरी है। आपको बता दें कि किसानों को अपनी रजिस्ट्री 31 दिसंबर 2024 से पहले करवानी पड़ेगी। किसान अपने नजदीकी कैंप में जाकर रजिस्ट्री करवा सकते हैं और सभी सरकारी योजनाओं के लाभ उठा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए जाएं इस पोर्टल पर
किसान अपनी फॉर्मर रजिस्ट्री कराने के लिए इस बेव https://upfr.agristack.gov.in पर जाकर अपनी रजिस्ट्री करवा सकते हैं। पाेर्टल के अलावा किसान अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर या पंचायत भवन के कैंप में जाकर रजिस्ट्री करवा सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए चाहिए ये सारे दस्तावेज
1..खतौनी
2..आधार कार्ड
3..योजना से रजिर्स्टड मोबाईल नंबर
रजिस्ट्रेशन के लिए आपको ये सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।
Comments