पुष्पा-2 के शो के दौरान चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी

पुष्पा-2 के शो के दौरान चले लात-घूंसे, मची अफरा-तफरी

लखनऊः लखनऊ के रिंग रोड स्थित एक सिनेमा हॉल में रात के दौरान पुष्पा-2 का शो चल रहा था। इसी दौरान कुछ लोग हूटिंग करने लगे। इस पर जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई। रिंग रोड स्थित विन मल्टीप्लेक्स में जमकर लात-घूंसे चले। इसकी वजह से सिनेमा हॉल में अफरा-तफरी मच गई। जिसमें कुछ महिलाएं और बच्चे घायल हो गए। 

पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

सिनेमा हाल के मैनेजर ने विकास नगर पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को कंट्रोल किया। पुलिस ने बवाल कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मल्टीप्लेक्स के मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

पुलिस ने मौके पर जाकर हालात काबू में किया

मल्टीप्लेक्स के मैनेजर ने शिकायत देकर पुलिस को बताया कि सिनेमा हाल में पुष्पा-2 मूवी का शो चल रहा था। इसी दौरान दो गुट आपस में लड़ने लगे और मारपीट करने लगे। झगड़ा कर रहे पक्ष समझाने के बाद भी वहां से नहीं हटे और झगड़ा फसाद करने लगे। बताया जा रहा है कि मारपीट की वजह से सिनेमा हॉल में भगदड़ जैसे हालात बन गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहां से हटाया और अपने थाने थाने ले गई। इसके बाद मूवी फिर से शुरू हुई।

आरोपियों की हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान विशाल, दीपक चौहान, शिवम चौहान, तपथ पाल,  अरसलान और नूरूद्दीन के तौर पर की गई है। सभी लोग मजदूरी करते हैं। आरोपियों की पहचान 18 साल से 24 वर्ष है। इनमें से ज्यादा तर यूपी के अलग-अलग जिलों से आकर लखनऊ में मजदूरी कर रहे थे। सभी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। 









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments