जीजा के घर से गायब हुई थी नाबालिग,प्रेमी ने मारकर खेत में दफनाया,5 महीने बाद खुला राज

जीजा के घर से गायब हुई थी नाबालिग,प्रेमी ने मारकर खेत में दफनाया,5 महीने बाद खुला राज

जशपुर: जशपुर जिले में बीते 5 माह पहले अपने जीजा के घर से गायब हुई नाबालिग बच्ची का शव कुनकुरी थाना इलाके के महुआटोली गांव के खेत में मिला था। एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना का कारण त्रिकोणीय प्रेम से उपजे विवाद को बताया है। जिसमें नाबालिग द्वारा प्रेमी के आउट हाउस में खुदकुशी करने के बाद लाश को प्रेमी ने दो रिश्तेदारों के साथ मिलकर अपने ही खेत में दफना दिया। इसका खुलासा प्रेमी हेमंत प्रधान ने पुलिस के समक्ष किया है।

दरअसल, घटना 6 अगस्त 2024 की है, जब दुलदुला थाना क्षेत्र के 5 अगस्त को एक गांव में नाबालिग बच्ची अपने जीजा के घर आई हुई थी। जो दूसरे दिन रात को अचानक गायब हो गई। बाद में फोन करने पर बालिका ने अपनी सहेली के यहां होना बताई। जिसके बाद घरवालों की चिंता खत्म हो गई। लेकिन इधर जैसा कि पुलिस ने बताया, लाश को ठिकाने लगाने वाला मुख्य आरोपी हेमंत प्रधान का 16 वर्षीय नाबालिग बालिका से प्रेम सम्बन्ध था। जिसे वह लेकर अपने खेत के पास आउट हाउस में रखा था।

 इसी दौरान प्रेमी के मोबाइल से किसी और लड़की से बातचीत होना देखकर मृतका ने विवाद किया और दूसरी प्रेमिका को भी बुला लिया। इसको लेकर मृतका काफी नाराज हुई और आउट हाउस में फांसी लगा ली। जब प्रेमी कमरे में आया तो शव लटकते देखकर अपने बड़े भाई नितेश प्रधान और चाचा सचनन्दन प्रधान को बताया। फिर तीनों ने मिलकर सौ मीटर दूर अपने खेत में दफना दिया और उसके ऊपर धान की रोपाई कर दी। घटना के दूसरे दिन आरोपी हैदराबाद चला गया।

इधर जब एक माह बीतने के बाद बालिका घर नहीं लौटी तो परिजनों ने सितंबर माह में दुलदुला थाने में बच्ची के अपहरण की एफआईआर दर्ज कराया। एसपी शशिमोहन सिंह ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल एक टीम गठित कर मामले की छानबीन करने के निर्देश दिए। विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि अपहृत बालिका का प्रेम प्रसंग कुनकुरी थाना क्षेत्र के महुआटोली गांव के युवक हेमंत प्रधान से चल रहा था। जिसकी पता-तलाश में उसका पता हैदराबाद में होना बताया गया। जिसे जशपुर पुलिस की टीम बड़ी मशक्कत के बाद हैदराबाद से लेकर आई।

इस दौरान घटनास्थल पर शव उत्खनन के बाद कार्रवाई करती पुलिस व फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम आरोपी और सहआरोपियों की निशानदेही पर खेत में दफन शव का विधिवत उत्खनन कराया गया। शव की शिनाख्ती मृतिका की माँ ने की है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट व डॉक्टरों की टीम पहुंची। इस सनसनीखेज मामले की जाँच जारी है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments