कौन हैं राजेंद्र मेघवार? पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू बना पुलिस अफसर...

कौन हैं राजेंद्र मेघवार? पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू बना पुलिस अफसर...

पाकिस्तान में पहली बार कोई हिंदू पुलिस अफसर बना है। राजेंद्र मेघवार को ये गौरव मिला है। बता दें कि पाकिस्तान पुलिस की स्थापना के बाद से यह पहली बार है कि किसी हिंदू अधिकारी को इस तरह के पद पर नियुक्त किया गया है। राजेंद्र मेघवार ने शुक्रवार 6 दिसंबर को फैसलाबाद के गुलबर्ग इलाके में ASP के रूप में अपना कार्यभार संभाला। पाकिस्तान में किसी हिंदू का पुलिस में अधिकारी बनना काफी मुश्किल है। ऐसे में जब राजेंद्र मेघवार पुलिस अधिकारी बने तो वो चर्चाओं में आ गए।

कौन हैं राजेंद्र मेघवार?

राजेंद्र मेघवार पाकिस्तान में एक हिंदू अधिकारी हैं, जिनकी मेहनत ने उन्हें सफलता दिलाई है। उन्होंने सिविल सर्विस परीक्षा पास करके सफलता हासिल की। ​​अल्पसंख्यक समुदाय से होने के बावजूद उन्होंने अपने सपने को हासिल किया। पुलिस अधिकारी बनने की उनकी यात्रा में कई बाधाएं आई। मीडिया रिपोर्ट बताती हैं कि राजेंद्र पाकिस्तान के सिंध के ग्रामीण इलाके बदीन से हैं। उन्होंने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से इन बाधाओं को पार किया।

पाकिस्तान पुलिस में पहली बार अहम पद पर हिंदू

राजेंद्र मेघवार की नियुक्ति को पुलिस बल में उनके सहयोगियों द्वारा भी सकारात्मक रूप से देखा जा रहा है। यह पहला मौका है कि फैसलाबाद में किसी हिंदू अधिकारी को इतने महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि राजेंद्र मेघवार की उपस्थिति न केवल कानून और व्यवस्था में सुधार करेगी, बल्कि अल्पसंख्यक समुदायों की चिंताओं को भी दूर करेगी, जिससे फोर्स में लोगों का भरोसा बढ़ेगा।

वरिष्ठ अधिकारी उनकी नियुक्ति पर गर्व महसूस कर रहे हैं और इस बात पर जोर दे रहे हैं कि एक हिंदू अधिकारी के रूप में उनकी मौजूदगी अल्पसंख्यक समुदायों के साथ संबंधों को भी मजबूत करेगी।

रूपमती ने भी पास की परीक्षा

आपको बता दें कि राजेंद्र मेघवार की नियुक्ति के साथ ही एक और व्यक्ति ने CSS की परीक्षा पास की है। रूपमती भी पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय से हैं। रूपमती रहीम यार खान की निवासी हैं। उन्होंने सीएसएस परीक्षा उत्तीर्ण की है और वह विदेश मंत्रालय में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं।








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News