गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : शासकीय नवीन महाविद्यालय वटगन में एल्युमिनि एसोसिएशन पूर्व छात्र संघ का गठन किया गया जिसमें एलुमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष टुकेश साहू उपाध्यक्ष कुनाल सेन, डिगेश्वरी सेन सचिव रोहित कुमार साहू सह सचिव उल्लास वर्मा को बनाया बनाया गया l एलुमिनि एसोसिएशन आनी पूर्व छात्र संघ, पूर्व छात्रों को एक साथ लाने वाला समुदाय होता है. यह संगठन, पूर्व छात्रों को उनके शैक्षणिक संस्थान या पूर्व नियोक्ता से जोड़े रखता है पूर्व छात्र संघ के ज़रिए, पूर्व छात्रों को अपने साथी स्नातकों और संस्थान से जुड़े रहने में मदद मिलती है.
पूर्व छात्र संघ के कुछ फ़ायदे,पूर्व छात्रों के बीच संबंध बेहतर होते हैं,नेटवर्किंग के अवसर मिलते हैं. पूर्व छात्र कार्यक्रम आयोजित होते हैं.
संस्थान और उसके छात्रों के लिए धन जुटाने में मदद मिलती है. पूर्व छात्रों को अपने शैक्षणिक संस्थान और साथी स्नातकों से जुड़े रहने में मदद मिलती है. नए पूर्व छात्रों को सहायता मिलती है. समान पृष्ठभूमि वाले लोगों से दोस्ती और व्यावसायिक संबंध बनाने का मौका मिलता है. पूर्व छात्र संघ, अक्सर विश्वविद्यालयों या उनके विभागों के आस-पास संगठित होते हैं, इस गठन के अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित वटगन कालेज के प्राचार्य चंद्रकांत जलहरे ,nss कार्यक्रम अधिकारी रामप्रकाश जोशी, वाणिज्य विभाग प्रोफेसर प्रवीण पैकरा, उमेश श्रीवास, शुभम, छत्रपाल राठी ,डॉ नोहर डहरिया, पुष्पा वर्मा, भूमिका साहू पूर्व छात्र में दीपक साहू, शिवा, चित्रगुप्त, विद्या तिवारी, नीलिमा साहू एवं पूरे 2018 से 2022 के बैच वाले छात्र छात्राओं प्रमुख रूप से उपस्थित थे
Comments