मुंबई: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। ‘स्त्री 2’, ‘एनिमल’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के ऑल टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ने के बाद अब अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने नया रिकॉर्ड बनाया है और यह फिल्म अब सबसे तेज 1000 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है। अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने 1000 करोड़ रुपए की कमाई रिलीज होने के 7 दिन के अंदर ही कर ली। पुष्पा 2 का सीधा मुकाबला अब दंगल से हो रहा है, क्या 2000 के आंकड़े को छू पाएगी ये फिल्म, ये सवाल अब सभी के मन में उठने लगा है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 एक हजार करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्मों के क्लब में शामिल हो गई है। इस क्लब में पुष्पा 2 के आगे सिर्फ 7 फिल्में हैं। जिनमे आमिर खान की दंगल 2000 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई के साथ पहले नंबर पर बनी हुई है। दूसरे नंबर पर प्रभास की बाहुबली 2 है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1700 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। तीसरे नंबर पर केजीएफ चैप्टर 2 है, यश की फिल्म ने 1215 करोड़ रुपए की कमाई की है। चौथे नंबर पर एसएस राजामौली की फिल्म RRR है जिसने 1230 करोड़ रुपए की कमाई की है। पांचवें और छठे नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान है। जवान ने 1160 करोड़ रुपए की कमाई की है वहीं पठान ने 1055 करोड़ रुपए की कमाई की है। सातवें नंबर पर कल्कि है इस फिल्म ने 1042 करोड़ रुपए की कमाई की है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के कमाई की रफ्तार को देखकर यह अंदाजा लगाना कठिन नहीं है कि यह फिल्म जल्दी कल की पठान, जवान, केजीएफ चैप्टर 2 और बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है। इसका असली मुकाबला अब दंगल फिल्म से होगा जो 2070 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पोजीशन पर बनी हुई है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह दंगल फिल्म के कमाई का रिकॉर्ड तोड़कर आगे बढ़ती है या नहीं।
Comments