इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़,निकिता की मां और भाई घर छोड़कर हुए फरार

इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़,निकिता की मां और भाई घर छोड़कर हुए फरार

जौनपुरः इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में नया मोड़ सामने आ गया है। बेंगलुरू में निकिता और उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की तलवार लटक गई है। बेंगलुरू पुलिस जांच के लिए जौनपुर पहुंच रही है। इस बीच देर रात में निकिता की आरोपी मां और भाई घर छोड़कर फरार हो गए हैं। अनुराग सिंघानिया और निशा सिंघानिया गिरफ्तारी के डर से भाग गए हैं। 

जानकारी के अनुसार, निकिता की मां और भाई जौनपुर के नगर कोतवाली के खोआ मंडी स्थित मकान में रहते थे। घर पर ताला लटक रहा है। घर में ताला बंद करके अनुराग सिंघानिया और निशा सिंघानिया कैमरे में कैद हो गए। रात में बाइक से भागते हुए का वीडियो भी सामने आया है। 

बता दें कि इंजीनियर अतुल‌ सुभाष के परिजनों ने बेंगलुरु में निकिता के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का FIR दर्ज कराया है। अतुल सुभाष के भाई विकास ने निकिता की मां और भाई के अलावा उनके ताऊ सुशील कुमार के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज कराया है। बुधवार शाम को निकिता के ताऊ सुशील सिंघानिया ने कैमरे पर आकर सफ़ाई दी। उन्होंने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं। सुशील सिंघानिया ने कहा कि उनकी फैमिली के पास अतुल सुभाष के हर आरोप का जवाब है। चूंकि निकिता अभी बाहर है। इसलिए वो ज़्यादा नहीं बोलेंगे। निकिता हर इल्ज़ाम का जवाब देगी। 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments