गोलू कैवर्त संभाग प्रमुखछत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना एवं प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज, सोसायटी सकरी बलौदाबाजार अन्तर्गत संचालित डोमेशटिक डाटा एन्ट्री ऑपरेटर, अस्सिटेट इलेक्ट्रीशियन, सिलाई, ब्यूटी पार्लरल, इलेक्ट्रानिक्स, प्लम्बर एवं जनरल डूयुटी असिस्टेंट कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। असिस्टेंट इलेक्ट्रॉनिक एवं ब्यूटी थैरेपिस्ट कोर्स में हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण दिलाया जाना है। प्रशिक्षण हेतु शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 10 वी. पास तथा आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उक्त कोर्स हेत इच्छूक हितग्राही अपने आवश्यक दस्तावेज, शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड की छायाप्रति, 2 नग पासपोर्ट फोटो के साथ जिला कौशल विकास प्राधिकरण बलौदाबाजार, संयुक्त जिला कार्यालय, परिसर कक्ष नं. 70 एवं जिला परियेाजना लाईवलीहुड कॉलेज सकरी बलौदाबाजार में आवेदन जमा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु फोन नं. 07727-299265, 9584270388 पर सम्पर्क की जा सकता है।
Comments