गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में आज सड़क सुरक्षा का बैठक संपन्न हुआ। जिसमें बढ़ती सड़क दुर्घटनाओ पर चिंता जाहिर की गयी। जिला परिवहन अधिकारी, ट्रैफिक डीएसपी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारियों को जिले के ब्लैक स्पॉट क़ो चिंहाकित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। साथ ही दुर्घटना से बचाव सम्बंधित व्यवस्था दुरुस्त करनें कहा गया है। शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही हाई वे एवं प्रमुख चौक में दुर्घटना से बचाव सम्बंधित व्यवस्था दुरुस्त करनें रडियम साइनेज लगाने एवं मार्मिक स्लोगन बोर्ड लगाने क़ी भी निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिव्या अग्रवाल अजिला परिवहन अधिकारी सी एल देवांगन सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Comments