दुर्ग में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 21 लोगों को हिरासत में लिया

दुर्ग में बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान के लिए पुलिस का सर्च ऑपरेशन, 21 लोगों को हिरासत में लिया

 दुर्ग  : छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा के निर्देश के बाद दुर्ग जिला के हथखोज में पुलिस ने अवैध बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर एक बड़ा सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया। जिले के 15 से ज्यादा टीआई की टीम एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों में सवार होकर हथखोज पहुंची। जहां लगभग 200 घरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिस ने 21 संदिग्ध लोगों की पहचान की है। इन संदिग्ध लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

बता दें कि, 10 दिसंबर को गृहमंत्री विजय शर्मा दुर्ग दौरे पर थे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कहा था कि बांग्लादेश से आने वाले रोहिंग्या मुसलमानों बाहर किया जाएगा, उसको मध्य नजर रखते हुए दुर्ग पुलिस ने आज सुबह भिलाई के हाथखोज में 200 से ज्यादा घरों की तलाशी ली,वहीं एएसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि दुर्ग जिले में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इस दौरान हथखोज में 200 घरों की तलाशी ली गई। है। 21 संदिग्ध लोगों से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

बता दें पिछली कांग्रेस सरकार के शासनकाल में यह आरोप लग थे कि अवैध रूप से बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमानो को हथखोज में बसाया जा रहा है जो अपनी पहचान छुपा कर यहां पर रह रहे हैं। फिलहाल इन आरोपों में कितनी सच्चाई है इसकी जांच पुलिस कर रही है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments