बलौदाबाजार आगजनी पर फिर हुआ बवाल,  पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने घटना पर दिया बड़ा बयान

बलौदाबाजार आगजनी पर फिर हुआ बवाल, पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने घटना पर दिया बड़ा बयान

रायपुर :  छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में 10 जून 2024 को हुई आगजनी की घटना एक बार फिर सुर्खियों में है। ऐसा नहीं इस घटना की जांच को लेकर कई नया अपडेट सामने आया हो। यह घटना सुर्खियों में पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. शिवकुमार डहरिया की वजह से चर्चा में है। दरअसल, कांग्रेस नेता डॉ. शिवकुमार डहरिया ने बलौदाबाजार के आगजनी घटना में शामिल सतनामी समाज के लोगों को फ्रीडम फाइटर कहा है। साथ ही उन्होंने उनके रिहाई पर सम्मान करने की बात कही है।

डहरिया पर कैबिनेट मंत्री का पलटवार

पूर्व मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया ने यह भी कहा कि सतनामी समाज हमेशा कांग्रेस की समर्थक रही है। इसलिए भाजपा की सरकार सतनामी समाज सहित कांग्रेस के लोगों को प्रताड़ित कर रही है। वहीं डहरिया ने इस बायन पर प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया का 10 जून को बलौदाबाजार आगजनी घटना में शामिल लोगों को फ्रीडम फाइटर कहना देश की आजादी में कुर्बानी देने वाले वीर शहीदों का अपमान है। डॉ. डहरिया अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए इस तरह का बयान दे रहे हैं। उन्हें इस तरह का बयान नही देना चाहिए।

पूर्व मंत्री ने सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया आज बलौदा बाजार में कांग्रेस के संविधान रक्षा अभियान में शामिल होने पहुंचेथे यहां उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कवर्धा कांड में शामिल 40 लोगों को छोड़ने की कार्यवाही सरकार की तरफ से की गई है। उन्होंने इसी तर्ज पर बलौदा बाजार हिंसा में गिरफ्तार किए गए लोगों के मामले में भी जांच कर निर्दोष लोगों को छोड़ने की सरकार से अपील भी की।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments