डौंडीलोहारा :- विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत कुदारीदल्ली के आश्रित ग्राम हुच्चेटोला में शुक्रवार को कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने अचानक ग्रामीणों के बीच पहुंच कर ग्रामीणों का हाल-चाल पूछना शुरू किया। आदर्श ग्राम को मूर्त रूप देने के लिए अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधि गण लगे हुए हैं। विभागीय अधिकारी कर्मचारियों का जनता के बीच कैसा तालमेल है उसके बारे में भी सड़क चलते राहगीरों से पूछताछ करते गया तो राह चलते ग्रामीणों ने बताया कि जब से बालोद जिला बना है अधिकारी कर्मचारियों का आना-जाना लगा रहता है। कलेक्टर साहब की गाड़ी को देखकर अपने काम धाम में लगे ग्रामीण भी कलेक्टर साहब के नजदीक आकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराया।
इसी बीच चंद्रकुमार पिता सुकालू राम ने कलेक्टर साहब से चर्चा करते हुए बताया कि विभाग के द्वारा मुझे मुर्गी पालन के लिए मुर्गी का चूजा दिया गया है। जिसको मैं रोज दाना डालकर मुर्गी का लालन-पालन कर रहा हूं। एक से डेढ़ महीने में मुर्गी बड़ा हो जाएगा जिससे मुझे आर्थिक लाभ होगा। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने हितग्राही को अपने घर का मुर्गी पालन को दिखाने कहा तो प्रसन्नता जाहिर करते हुए अपने घर लेकर गए। वहीं चंद्रकुमार ने अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठाने बांस की चित्र कला का प्रशिक्षण लेकर सुंदर कला कृति कर मन को सहसा आकर्षित करने वाला बैंगल बॉक्स, शो केश, ड्रेसिंग टेबल का निर्माण किया है जिसका अवलोकन करते हुए कलेक्टर श्री चन्द्रावाल ने शाबाशी देते हुए इसके अलावा केनवास व जुट की कला कृति करने प्रोत्साहित किया। रोहिदास पिता रूप सिंह ने विभाग से मिले मछली जाली को अपने घर में दिखा कर बताया कि निजी डबरी में मछली पालन करने की योजना है।
मछली बीज डालकर मछली पालन करूंगा। अपने मेहनत से आर्थिक स्थिति को मजबूत करूंगा। सेवा राम के घर मुर्गी पालन का निरीक्षण कर कलेक्टर श्री चन्द्रवाल ने ठंड के दिनों में रख रखाव पर विशेष ध्यान देने कहा। मनरेगा के तहत निजी डबरी निर्माण योजना से लाभान्वित किसान सुग्रीव राम ने बताया कि मछली पालन के लिए सुंदर डबरी बनवाया हूं। अब मछ्ली बीज डालने की तैयारी में हूं । जिससे मुझे बहुत ही जल्दी आर्थिक लाभ होगा। शासन की योजना के माध्यम से मुझे स्वालंबी बनने का अवसर प्राप्त हो रहा है। माखनलाल ने मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण प्राप्त कर मशरूम की खेती करने में लगे हुए हैं। मशरूम उत्पादन किया जा रहा है उस कमरे में अचानक जूता चप्पल उतार कर प्रवेश करने कहा गया तो सभी ने देवी देवता स्थल होगा करके चप्पल जुता उतारने लगे और श्रद्धा पूर्वक अंदर प्रवेश किया तो वहां मशरूम के अलावा और कुछ नहीं था।
दरअसल में मशरूम में बैक्टीरिया जल्दी पनप जाती है। इस लिए इन्फेक्शन से बचाने चप्पल जुता को दूर रखना होता है। सक्रीय महिला जागेश्वरी देशमुख ने महिला समूह की क्लस्टर निर्माण की समस्या बताया तो कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा को इनकी मदद कर समस्या का निराकरण करने कहा। इसके साथ ही ग्रामीणों को स्वावलंबी बनने योजनाओं से जुड़ने प्रेरित किया। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रावल ने गली भ्रमण करते हुए बीच-बीच में ग्रामीणों के बीच रुककर शासन की योजनाओं से जुड़ कर लाभान्वित होकर स्वावलंबी बनने की दिशा में कार्य करें। आय को दोगुना करने कार्य योजना तैयार करें। आपके द्वारा क्या कार्य किया जा रहा है तथा किसको और रोजगार की जरूरत है ? ग्रामीणों से पूछते हुए आगे बढ़ते गए तथा एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, जनपद पंचायत सीईओ पंकज देव ने अधिकारी कर्मचारियों व ग्रामीणों के साथ बैठकर योजना से लाभान्वित होने सभी को प्रेरित करते रहे। इस अवसर पर एसडीएम श्री शिवनाथ बघेल, जनपद सीईओ श्री पंकज देव, मनरेगा पी.ओ केके नायक, लिपिक सेवक राम ठाकुर एसबीएम के संकुल समन्वयक गौतम सिन्हा, पीएम आवास योजना तकनीकी सहायक उमेश कुमार नायक सरपंच झुमुक लाल परसाई उप सरपंच ललित कुमार देशमुख सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
Comments