महज 500 रुपये के रेंज में  BSNLलाया 3 महीने सब कुछ Super Unlimited.

महज 500 रुपये के रेंज में BSNLलाया 3 महीने सब कुछ Super Unlimited.

जबसे जियो, एयरटेल और VI ने अपने प्लान्स महंगे किए हैं, BSNL ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए अपने ग्राहकों के लिए किफायती और आकर्षक प्लान्स पेश किए हैं। खास बात ये है कि BSNL ने अपने प्लान्स की कीमत बढ़ाने से इनकार कर दिया है, जिससे इसके एक्टिव यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं।

BSNL का ₹1999 वाला शानदार प्लान

अगर आप लंबे समय तक किफायती और हाई-स्पीड इंटरनेट का आनंद लेना चाहते हैं, तो BSNL का ₹1999 वाला प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।

प्लान की खासियतें:

हाई-स्पीड डेटा:

6 महीने के लिए कुल 1300GB डेटा।

हर महीने लगभग 216GB हाई-स्पीड डेटा।

शुरुआती 1300GB खत्म होने तक 25Mbps की स्पीड।

अनलिमिटेड कॉलिंग:

प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा।

इसके साथ एक लैंडलाइन कनेक्शन भी मिलेगा।

उपलब्धता:

फिलहाल ये प्लान सिर्फ दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

BSNL का ₹599 वाला सस्ता प्लान

अगर ₹1999 वाला प्लान महंगा लग रहा हो, तो BSNL के ₹599 वाले प्लान पर भी नज़र डाल सकते हैं।

प्लान की खासियतें:

वैलिडिटी: 84 दिन।

डेली डेटा: 3GB प्रति दिन।

अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS: हर दिन 100 SMS के साथ फ्री कॉलिंग।

BSNL की D2D सर्विस

हाल ही में BSNL ने Direct-to-Device (D2D) सर्विस लॉन्च की है।

यह सर्विस उन इलाकों के लिए बेहद उपयोगी है, जहां मोबाइल नेटवर्क नहीं आते या नेटवर्क कमजोर रहता है।

सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए आप कॉलिंग और इंटरनेट दोनों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

BSNL अपने सस्ते और यूजर-फ्रेंडली प्लान्स से उन ग्राहकों को टारगेट कर रहा है, जो जियो और एयरटेल जैसे महंगे प्लान्स से परेशान हैं। ₹1999 वाला प्लान लंबे समय तक किफायती इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों के लिए बेहतरीन है, जबकि ₹599 का प्लान छोटे बजट के लिए अच्छा ऑप्शन है।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments