बालोद :खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष विकासखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन किया जाता है। साथ ही 28 वां राष्ट्रीय स्तर पर युवा उत्सव में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिभागियों का चयन किया जा सके।
इस आयोजन में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा के छात्रों ने जिसमें डिलेश्वरी एकल गायन में और गीतांजलि भाषण में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए राज्य में बालोद जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे ।
इसी प्रकार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में नीलम ,रोशनी निहारिका ,राधिका, टिकेश्वरी ने हस्तकला में द्वितीय स्थान,
द्रोपदी और भूमेश्वरी कृषि उत्पाद मिलेट्स में द्वितीय स्थान प्राप्त कर संस्था का नाम रोशन किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही एनुका शार्वां के मार्गदर्शन में संस्था के छात्रों द्वारा कला उत्सव में जिला का प्रतिनिधित्व किया गया था और पुनः युवा उत्सव में संस्था के बच्चों का जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप मेश्राम ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रतिभागी छात्राओं को बधाई प्रेषित करते हुए शुभकामनाएं दिए ।
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष लिलेंद्र सिन्हा, विद्यालय के व्याख्याता अविनाश साहू,सौरभ शर्मा, हेमंत साहू,डुप्ले शाहू, लवन साहू, श्रीमती तेजेश्वरी साहू,छाया नंदा,आर एन योगी ने भी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किये हैं।
संस्था की व्याख्याता एनुका शार्वां ने बताया कि संस्था से गायन,वादन, हस्तकला आदि विधाओं में छात्र छात्राओं द्वारा विकासखण्ड स्तर पर चयन पश्चात जिला में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिये थे और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में चयन पश्चात राज्य में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
Comments